Feb 24, 2024
क्रिकेट में 'Daddy Hundred' क्या होता है?
समीर कुमार ठाकुरमॉडर्न डे क्रिकेट में डैडी हंड्रेड की खूब चर्चा होती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में डैडी हंड्रेड आखिर होता क्या है?
जब कोई बैटर 150 रन से ज्यादा का स्कोर बनाता है तो इसे डैडी हंड्रेड कहा जाता है।
यशस्वी जायसवाल डैडी हंड्रेड लगाने में माहिर हैं।
जायसवाल ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में 3 शतक लगाए हैं।
जायसवाल का हर शतक डैडी हंड्रेड है।
जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन की पारी खेल अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।
जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 209 और 214 रन की पारी खेल, बैक टू बैक दोहरा शतक लगाया।
दरअसल डैडी हंड्रेड का पहली बार चलन में लाने वाले एंडी फ्लावर और ग्राहम गूच थे।
टेस्ट में यशस्वी की तरह वनडे में रोहित को भी डैडी हंड्रेड बनाने में मजा आता है।
Thanks For Reading!
Next: सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ एलिट क्लब में शामिल हुए यशस्वी
Find out More