Feb 24, 2024

क्रिकेट में 'Daddy Hundred' क्या होता है?

समीर कुमार ठाकुर

मॉडर्न डे क्रिकेट में डैडी हंड्रेड की खूब चर्चा होती है।

Credit: ICC/BCCI

लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में डैडी हंड्रेड आखिर होता क्या है?

Credit: ICC/BCCI

जब कोई बैटर 150 रन से ज्यादा का स्कोर बनाता है तो इसे डैडी हंड्रेड कहा जाता है।

Credit: ICC/BCCI

यशस्वी जायसवाल डैडी हंड्रेड लगाने में माहिर हैं।

Credit: ICC/BCCI

जायसवाल ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में 3 शतक लगाए हैं।

Credit: ICC/BCCI

जायसवाल का हर शतक डैडी हंड्रेड है।

Credit: ICC/BCCI

जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन की पारी खेल अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।

Credit: ICC/BCCI

जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 209 और 214 रन की पारी खेल, बैक टू बैक दोहरा शतक लगाया।

Credit: ICC/BCCI

दरअसल डैडी हंड्रेड का पहली बार चलन में लाने वाले एंडी फ्लावर और ग्राहम गूच थे।

Credit: ICC/BCCI

टेस्ट में यशस्वी की तरह वनडे में रोहित को भी डैडी हंड्रेड बनाने में मजा आता है।

Credit: ICC/BCCI

Thanks For Reading!

Next: सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ एलिट क्लब में शामिल हुए यशस्वी