Feb 24, 2024

सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ एलिट क्लब में शामिल हुए यशस्वी

समीर कुमार ठाकुर

यशस्वी जायसवाल का शानदार फॉर्म जारी है।

Credit: ICC/BCCI

यशस्वी ने रांची टेस्ट में 117 गेंद में 73 रन की पारी खेली।

Credit: ICC/BCCI

इस तरह उन्होंने एक सीरीज में 618 रन पूरे कर वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Credit: ICC/BCCI

सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 544 रन बनाए थे।

Credit: ICC/BCCI

सहवाग ने यह रन 2005 में पाकिस्तान के भारत दौरे पर बनाए थे।

Credit: ICC/BCCI

बतौर ओपनर एक सीरीज में सर्वाधिक रन के मामले में यशस्वी से आगे केवल सुनील गावस्कर हैं।

Credit: ICC/BCCI

गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 774 रन बनाए थे।

Credit: ICC/BCCI

बतौर लेफ्ट हैंडर ओपनर वह एक सीरीज में 600 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने हैं।

Credit: ICC/BCCI

इस सूची में छठे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं।

Credit: ICC/BCCI

रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 529 रन बनाए थे।

Credit: ICC/BCCI

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं बिना हाथ के बैटर आमिर, जिससे मिलकर क्रिकेट के भगवान भी गदगद