Jan 12, 2024

7/19: वानिंदु हसरंगा ने बना दिया नया ODI रिकॉर्ड

शिवम अवस्थी

बारिश की वजह से श्रीलंका-जिंबाब्वे तीसरा वनडे मैच 27-27 ओवर का कर दिया गया।

Credit: INSTAGRAM

पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे को स्पिनर वानिंदु हसरंगा के कहर का सामना करना पड़ा।

Credit: INSTAGRAM

इस जादुई स्पिनर ने गजब की जादुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 19 रन देकर 7 विकेट ले लिए।

Credit: ICC

आलम ये था कि जिंबाब्वे ने अपना पहला विकेट 43 रन के स्कोर पर गंवाया था।

Credit: INSTAGRAM

इसके बाद हसरंगा का जलवा शुरू हुआ और विकेटों की झड़ी लग गई।

Credit: AP

देखते-देखते जिंबाब्वे की टीम 22.5 ओवर में सिर्फ 96 रन पर ऑलआउट हो गई।

Credit: AP

जवाब में कुसल मेंडिस (66 रन) के दम पर श्रीलंका ने 16.4 ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया।

Credit: INSTAGRAM

हसरंगा का 19 रन पर 7 विकेट ODI क्रिकेट इतिहास का पांचवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साबित हुआ।

Credit: INSTAGRAM

श्रीलंका में उनसे बेहतर वनडे प्रदर्शन सिर्फ चमिंडा वास (8/19) के नाम दर्ज है।

Credit: INSTAGRAM

इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम में केक काटकर जश्न भी मनाया गया।

Credit: INSTAGRAM

Thanks For Reading!

Next: बाबर ने गप्टिल को पछाड़ा, T20 में कोहली-रोहित के रिकॉर्ड पर निगाहें