Jan 12, 2024
7/19: वानिंदु हसरंगा ने बना दिया नया ODI रिकॉर्ड
शिवम अवस्थीबारिश की वजह से श्रीलंका-जिंबाब्वे तीसरा वनडे मैच 27-27 ओवर का कर दिया गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे को स्पिनर वानिंदु हसरंगा के कहर का सामना करना पड़ा।
इस जादुई स्पिनर ने गजब की जादुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 19 रन देकर 7 विकेट ले लिए।
आलम ये था कि जिंबाब्वे ने अपना पहला विकेट 43 रन के स्कोर पर गंवाया था।
इसके बाद हसरंगा का जलवा शुरू हुआ और विकेटों की झड़ी लग गई।
देखते-देखते जिंबाब्वे की टीम 22.5 ओवर में सिर्फ 96 रन पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में कुसल मेंडिस (66 रन) के दम पर श्रीलंका ने 16.4 ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया।
हसरंगा का 19 रन पर 7 विकेट ODI क्रिकेट इतिहास का पांचवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साबित हुआ।
श्रीलंका में उनसे बेहतर वनडे प्रदर्शन सिर्फ चमिंडा वास (8/19) के नाम दर्ज है।
इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद ड्रेसिंग रूम में केक काटकर जश्न भी मनाया गया।
Thanks For Reading!
Next: बाबर ने गप्टिल को पछाड़ा, T20 में कोहली-रोहित के रिकॉर्ड पर निगाहें
Find out More