Jan 12, 2024
बाबर ने गप्टिल को पछाड़ा, T20 में कोहली-रोहित के रिकॉर्ड पर निगाहें
Siddharth Sharmaपाकिस्तान को पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने 46 रनों से मात दे दी है।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 57 रनों की शानदार पारी खेली।
बाबर के टी20 इंटरनेशनल में 3538 रन हो गए हैं।
वे विराट रोहित के बाद टी20 के तीसरे टॉप स्कोरर बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में मार्टिन गप्टिल को पछाड़ दिया है।
गप्टिल के टी20 इंटरनेशनल में 3531 रन हैं।
इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली मौजूद हैं।
कोहली के टी20 इंटरनेशनल में 4008 रन हैं।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं।
रोहित के टी20 इंटरनेशनल में 3853 रन हैं।
Thanks For Reading!
Next: PAK vs NZ T20: मिचेल की आंधी में उड़ा पाकिस्तान
Find out More