Mar 12, 2023

IPL में कोहली का बल्ला उगलता है आग

Shekhar Jha

टॉप स्कोरर हैंं कोहली

विराट कोहली आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं। वे 6624 रन के साथ पहले नंबर पर हैं।

Credit: IPL/BCCi

​223 मैच खेल चुके हैं कोहली

विराट कोहली आईपीएल में 223 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें 215 में बल्लेबाजी कर चुके हैं।

Credit: IPL/BCCi

पांच शतक भी इनके नाम

आईपीएल में विराट कोहली के नाम 5 शतक और 44 अर्धशतक शामिल है।

Credit: IPL/BCCi

550 से ज्यादा चौके जमा चुके हैं कोहली

विराट कोहली के बल्ले से आईपीएल में 550 से ज्यादा चौके निकल चुके हैं । वे 223 मैचों में कुल 578 चौके जमा चुके हैं।

Credit: IPL/BCCi

छक्के जमाने में भी पीछे नहीं

विराट कोहली आईपीएल में छक्के लगाने में भी पीछे नहीं हैं। वे कुल 218 छक्के भी लगा चुके हैं।

Credit: IPL/BCCi

इस मामले में 14वें नंबर पर ​

आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में विराट कोहली 14वें नंबर पर हैं। 2016 में पंजाब के खिलाफ 47 गेंद पर शतक जमाए थे।

Credit: IPL/BCCi

22वें नंबर पर थे कोहली

विराट कोहली का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। वे रन बनाने के मामले में 22वें नंबर पर रहे थे।

Credit: IPL/BCCi

खिताब पर कब्जा नहीं ​

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर एक बार भी आईपीएल के खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है।

Credit: IPL/BCCi

चौथे नंबर पर रही थी टीम

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पिछले सीजन में पॉइंट टेबल में चौके नंबर पर ही थी।

Credit: IPL/BCCi

​8 मैच में मिली थी जीत ​

कोहली की टीम पिछले सीजन में कुल 14 में से 8 में जीत दर्ज की थी और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Credit: IPL/BCCi

Thanks For Reading!

Next: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में टॉप स्कोर