Nov 15, 2023

वनडे में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले कप्तान, टॉप 5 में दो भारतीय शामिल

Siddharth Sharma

​बाबर आजम

Credit: AP

IND vs AUS Live Score

​पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 31 पारियों में 2000 रन पूरे कर लिए थे।

Credit: AP

​विराट कोहली

Credit: AP

किंग कोहली ने कप्तान के रुप में 36 पारियों में 2000 रन बनाए थे।

Credit: AP

​एबी डी विलियर्स

Credit: ICC-Twitter

​एबी डी विलियर्स ने कप्तान के रुप में 41 इनिंग में 2000 रन पूरे किए थे।

Credit: icc-twitter

​रोहित शर्मा

Credit: AP

​रोहित शर्मा ने 43 मैचों में कप्तान के रुप में 2 हजार रन पूरे किए हैं।

Credit: AP

​केन विलियमसन

Credit: AP

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 44 पारियों में ये कमाल किया था।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: सचिन और डेविड बेकहम ने खेली फुटबॉल, देखें 10 तस्वीर