Aug 22, 2023

किंग कोहली बने नंबर वन, लोकप्रियता में पीछे छूट गए धोनी, रोनाल्डो

समीर कुमार ठाकुर

एमएस धोनी और विराट कोहली के बीच एक खास तरह की बॉडिंग है।

Credit: IPL-and-BCCI

Team India Playing XI Against Pak

अक्सर विराट इंटरव्यू में धोनी की तारीफ करते हैं और उन्हें मेंटॉर मानते हैं।

Credit: IPL-and-BCCI

लेकिन Ormax Media के अनुसार विराट ने लोकप्रियता के मामले में धोनी को पछाड़ दिया है।

Credit: IPL-and-BCCI

जुलाई महीने में सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्सपर्सन के रुप में एमएस धोनी दूसरे नंबर पर हैं।

Credit: IPL-and-BCCI

तीसरे नंबर पर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।

Credit: IPL-and-BCCI

रोनाल्डो ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने 600 मिलियन फॉलोअर पूरे किए हैं।

Credit: IPL-and-BCCI

चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की लोकप्रियता है।

Credit: IPL-and-BCCI

रोहित के लिए यह साल महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल वर्ल्ड कप होना है।

Credit: IPL-and-BCCI

संन्यास के इतने साल भी सचिन की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।

Credit: IPL-and-BCCI

लोकप्रियता के मामले में सचिन तेंदुलकर 5वें नंबर पर हैं।

Credit: IPL-and-BCCI

Thanks For Reading!

Next: वर्ल्ड चैम्पियन महिला खिलाड़ी के साथ मंच पर हुई ऐसी हरकत, मचा बवाल

Find out More