Jan 29, 2024
कोहली ने मुझ पर थूका..पूर्व क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप
Siddharth Sharmaद.अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डीन एल्गर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
एल्गर ने साल 2015 में कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है।
पूर्व क्रिकेटर ने ये आरोप लगाया है कि कोहली ने उन पर मैच के दौरान थूका था।
कोहली के साथ मुलाकात पर एल्गर ने कहा कि, उनसे पहली मुलाकात में बहस हुई थी।
एल्गर ने आगे एक पोडकॉस्ट में कहा कि बहस में कोहली ने मुझ पर थूका था।
डीन एल्गर का ये बयान सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है।
दरअसल ये घटना 2015 में भारत -द.अफ्रीका टेस्ट की है।
मैच के दौरान कोहली-एल्गर के बीच कहासुनी हो गई थी जिससे माहौल गरमा गया था।
एल्गर के मुताबिक कोहली ने बाद में उनसे माफी भी मांग ली थी।
विराट ने हाल ही में डीन एल्गर को उनके आखिरी टेस्ट में गले भी लगाया था।
Thanks For Reading!
Next: जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
Find out More