Jan 29, 2024

​जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

समीर कुमार ठाकुर

रवींद्र जडेजा चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

Credit: ICC/Instgram

पहले टेस्ट के चौथे दिन रवींद्र जडेजा को चोट लगी थी।

Credit: ICC/Instgram

दूसरे टेस्ट में 3 खिलाड़ी जडेजा की जगह ले सकते हैं।

Credit: ICC/Instgram

पहले नंबर पर ऑलराउंडर सौरभ कुमार हैं।

Credit: ICC/Instgram

बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले सौरभ ने 68 फर्स्ट क्लास मैच में 290 विकेट चटकाए हैं।

Credit: ICC/Instgram

सौरभ कुमार बल्लेबाजी में भी शानदार रहे हैं और 68 मैच में उनके नाम 2,061 रन हैं।

Credit: ICC/Instgram

दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं जो जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं।

Credit: ICC/Instgram

8 टेस्ट में कुलदीप के नाम 34 विकेट हैं।

Credit: ICC/Instgram

तीसरे नंबर पर इस रेस में वाशिंगटन सुंदर हैं।

Credit: ICC/Instgram

4 टेस्ट मैच खेल चुके सुंदर के नाम 265 रन और 6 विकेट हैं।

Credit: ICC/Instgram

Thanks For Reading!

Next: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विकेटबाज, टॉप थ्री में अश्विन

Find out More