Nov 5, 2023
विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी को अंजाम दिया।
Credit: AP
विराट कोहली ने बेहतरीन अंदाज में खेलते हुए ना सिर्फ टीम को मुश्किल से बाहर निकाला बल्कि अपना 49वां वनडे शतक भी पूरा किया। उन्होंने 121 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका के सामने 327 रन का लक्ष्य रखने में अहम योगदान दिया।
Credit: AP
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतक लगाने वाले पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की अब बराबरी हो चुकी है। विराट कोहली अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने और 50वां शतक लगाने से बस एक कदम दूर हैं।
Credit: BCCI/Twitter
विराट कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की, तो खुद तेंदुलकर ने एक खास ट्वीट किया जिसमें लिखा कि मुझे 49वें शतक से 50वें शतक तक पहुंचने के लिए 365 दिन लगे थे, तुम ये काम बस कुछ ही दिन के अंदर कर दो।
Credit: AP
जब भारत ने मैच जीत लिया तो उसके बाद उन्होंने सचिन के संदेश वाले सवाल पर कहा- ये सब पचाना बहुत बड़ी चीज है। अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी खास है मेरे लिए। वो बल्लेबाजी में परफेक्ट थे। मैं उनके जैसा कभी नहीं बन सकूंगा। ये मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है।
Credit: Twitter/Hotstar
विराट ने कहा कि मुझे पता है कि मैं कहां से आया हूं, मुझे याद है जब मैं उनको सिर्फ टीवी पर देखा करता था। आज उनकी तरफ से ऐसी तारीफ आना, मेरे लिए बहुत मायने रखती है।
Credit: AP
विराट महान सचिन तेंदुलकर का बहुत सम्मान करते आए हैं और शायद यही वजह थी कि 49वां शतक लगाने के बाद उनका जश्न वैसा नहीं था जैसा आमतौर पर किंग कोहली का होता है।
Credit: Twitter
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच की बात करें तो विराट के अलावा गेंदबाजी में रविन्द्र जडेजा भी चमके जिन्होंने 5 विकेट चटकाए।
Credit: AP
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 83 रन पर ऑलआउट करते हुए 243 रनों से विशाल जीत दर्ज की जिससे अंक तालिका में 16 अंकों के साथ वे शीर्ष स्थान को अब छोड़ते नहीं नजर आते।
Credit: AP
भारत का अगला मैच व लीग स्टेज का अंतिम मैच दीवाली के दिन नीदरलैंड से है। भारत शायद उस मैच में कुछ सीनियर्स को आराम दे। ताकि सेमीफाइनल में टीम पूरी तरह तरोताजा होकर उतरे।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More