Oct 23, 2022

PAK के खिलाफ टॉप पारी खेल 'किंग' कोहली जब हुए 'निःशब्द'

Medha Chawla

भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरूआती मैच में 82 रन की पारी खेल भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Credit: AP

माना- मेरे पास अहसास बयां करने को शब्दों की कमी

कोहली ने इसे खेल के सबसे छोटे प्रारूप की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया। साथ ही कहा कि इस अहसास को बयां करने के लिए उनके पास शब्दों की कमी है।

Credit: AP

'नहीं पता कि यह कैसे हुआ'

मैच के बाद जब उनसे सवाल पूछे गए तो वह बोले- मेरे पास शब्द नहीं है। नहीं पता कि यह कैसे हुआ। बस हार्दिक पंड्या मुझे बूस्ट कर रहा था।

Credit: AP

पंडया के साथ खेली बढ़िया पार्टनरशिप

160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पर कोहली ने पंड्या (37 गेंद में 40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई।

Credit: AP

'यह अद्भुत माहौल है', बोले विराट

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने के बाद कोहली ने कहा- यह अद्भुत माहौल है। आज के एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शायद शब्द नहीं है।

Credit: AP

रनों की स्पीड पर क्या बोले किंग कोहली?

रनों की रफ्तार से जुड़े सवाल पर वह बोले- मुझे लगता है कि शाहीन अफरीदी जब गेंदबाजी के लिए आया तो मैंने हार्दिक से कहा कि हमें इस ओवर में अधिक रन बनाने होंगे।

Credit: AP

क्या चल रहा था दिमाग में?

बकौल विराट, "मो.नवाज का एक ओवर बाकी था। ऐसे मैंने कहा कि अगर मैं हारिस रउफ के खिलाफ रन बना सका तो उन पर दबाव बनेगा।"

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: जीत के बाद दहाड़े 'किंग' कोहली, जोश दिखा हाई