Oct 23, 2022

जीत के बाद दहाड़े 'किंग' कोहली, जोश दिखा हाई

Medha Chawla

साथियों को गले लगा दहाड़े!

विराट कोहली ने छोटी दिवाली पर पाकिस्तान के खिलाफ आतिशी पारी और इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई। उनके परफॉर्मेंस को दीवाली के तोहफे के तौर पर देखा गया।

Credit: AP

खराब रहा था टीम का आगाज, पर किंग ने बदला रुख

जीत के लिए टीम 160 रन चाहिए थे। भारत की शुरूआत बेहद खराब रही, पर कोहली ने अकेले किला खड़ा करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की धुआंदार पारी खेली।

Credit: AP

आसमान की ओर किया इशारा

भारत को आखिरी दो ओवरों में 31 रन की जरूरत थी। रऊफ के 19वें ओवर में दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए, जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य 16 रन का था।

Credit: AP

कैप्टन शर्मा ने किंग कोहली को यूं उठा लिया...

आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन निकाले। चौथी गेंद नोबॉल रही, जिस पर छक्का जड़ा। अगली गेंद वाइड रही, जिसके बाद बाई के तीन रन बने।

Credit: AP

हार्दिक के साथ खेली बढ़िया पार्टनरशिप

पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए, जबकि आखिरी गेंद पर एक रन लेकर आर अश्विन ने टीम को जीत दिलाई और फिर मैदान में टीम ने कोहली के साथ जश्न मनाया।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: इंडियन फैंस के लिए शुभ है दिवाली, जीत चुके हैं कई मैच