Oct 23, 2022
विराट कोहली ने छोटी दिवाली पर पाकिस्तान के खिलाफ आतिशी पारी और इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई। उनके परफॉर्मेंस को दीवाली के तोहफे के तौर पर देखा गया।
Credit: AP
जीत के लिए टीम 160 रन चाहिए थे। भारत की शुरूआत बेहद खराब रही, पर कोहली ने अकेले किला खड़ा करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की धुआंदार पारी खेली।
Credit: AP
भारत को आखिरी दो ओवरों में 31 रन की जरूरत थी। रऊफ के 19वें ओवर में दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए, जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य 16 रन का था।
Credit: AP
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन निकाले। चौथी गेंद नोबॉल रही, जिस पर छक्का जड़ा। अगली गेंद वाइड रही, जिसके बाद बाई के तीन रन बने।
Credit: AP
पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए, जबकि आखिरी गेंद पर एक रन लेकर आर अश्विन ने टीम को जीत दिलाई और फिर मैदान में टीम ने कोहली के साथ जश्न मनाया।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More