May 19, 2024
मैदान पर भावुक हो गए विराट, ऐसी तस्वीरें नहीं देखी होंगी
Shivam Awasthi
IPL 2024 प्लेऑफ में आखिरी स्थान के लिए CSK और RCB का ऐतिहासिक मैच हुआ।
Credit: IPLT20/BCCI
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
Credit: IPLT20/BCCI
CSK के लिए रचिन रवींद्र ने अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला लेकिन वो भी आउट हो गए।
Credit: IPLT20/BCCI
अकेले रवींद्र जडेजा संघर्ष कर रहे थे और CSK को क्वालीफाई करने के लिए 201 रन बनाने ही थे।
Credit: IPLT20/BCCI
अंतिम 2 गेंदों में 10 रन चाहिए थे लेकिन जडेजा ऐसा नहीं कर पाए और चेन्नई हार गई।
Credit: IPLT20/BCCI
लगातार छठी जीत के बाद RCB प्लेऑफ में पहुंच गई और जश्न शुरू हो गया।
Credit: IPLT20/BCCI
तभी एक कोने में विराट बेहद भावुक दिखे, उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आए।
Credit: IPLT20/BCCI
16 साल से खिताब के लिए तरस रहे कोहली भी जानते थे प्लेऑफ में जाना कितना अहम था।
Credit: IPLT20/BCCI
खैर कोहली तो कोहली हैं, कुछ देर में खुद को संभाला और वापस जश्न के अंदाज में आ गए।
Credit: IPLT20/BCCI
उन्होंने टीम के साथ मैदान में घूमकर बेंगलुरू के दर्शकों को शुक्रिया कहा।
Credit: IPLT20/BCCI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 5 कारण जिनकी वजह से CSK हारकर IPL से हुई बाहर
ऐसी और स्टोरीज देखें