May 19, 2024

​मैदान पर भावुक हो गए विराट, ऐसी तस्वीरें नहीं देखी होंगी

Shivam Awasthi

IPL 2024 प्लेऑफ में आखिरी स्थान के लिए CSK और RCB का ऐतिहासिक मैच हुआ।

Credit: IPLT20/BCCI

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

Credit: IPLT20/BCCI

CSK के लिए रचिन रवींद्र ने अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला लेकिन वो भी आउट हो गए।

Credit: IPLT20/BCCI

अकेले रवींद्र जडेजा संघर्ष कर रहे थे और CSK को क्वालीफाई करने के लिए 201 रन बनाने ही थे।

Credit: IPLT20/BCCI

अंतिम 2 गेंदों में 10 रन चाहिए थे लेकिन जडेजा ऐसा नहीं कर पाए और चेन्नई हार गई।

Credit: IPLT20/BCCI

लगातार छठी जीत के बाद RCB प्लेऑफ में पहुंच गई और जश्न शुरू हो गया।

Credit: IPLT20/BCCI

तभी एक कोने में विराट बेहद भावुक दिखे, उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आए।

Credit: IPLT20/BCCI

16 साल से खिताब के लिए तरस रहे कोहली भी जानते थे प्लेऑफ में जाना कितना अहम था।

Credit: IPLT20/BCCI

खैर कोहली तो कोहली हैं, कुछ देर में खुद को संभाला और वापस जश्न के अंदाज में आ गए।

Credit: IPLT20/BCCI

उन्होंने टीम के साथ मैदान में घूमकर बेंगलुरू के दर्शकों को शुक्रिया कहा।

Credit: IPLT20/BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 5 कारण जिनकी वजह से CSK हारकर IPL से हुई बाहर

ऐसी और स्टोरीज देखें