May 19, 2024
मथिशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान, दो ऐसे गेंदबाज जो चेन्नई सुपर किंग्स की जान थे। कुछ ही मैच पहले कोई चोटिल होकर तो कोई राष्ट्रीय सेवाओं के लिए IPL छोड़कर चला गया।
Credit: CSK/X
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में जब बैंगलोर के बल्लेबाज लड़खड़ाने के बावजूद 215 रन तक जा पहुंचे, उससे साफ हो गया कि एक पेस विकेट पर पथिराना और मुस्तफिजुर की कमी बहुत खली।
Credit: CSK/X
आमतौर पर रवींद्र जडेजा अहम मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी से मैच पलटने का कम करते हैं लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 3 ओवर में 40 रन लुटा डाले।
Credit: IPLT20/BCCI
जब बैंगलोर के खिलाफ अंतिम समय में क्वालीफाई करने के लिए 201 रन का आंकड़ा छूना था तब बेशक जडेजा ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली लेकिन पिछले साल के फाइनल की तरफ वो अंतिम 2 गेंदों में 10 रन नहीं बना सके और चेन्नई हारकर बाहर हो गई।
Credit: IPLT20/BCCI
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी क्रम के दो सबसे बड़े हीरो कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इस बड़े मैच में फेल हो गए। रुतुराज तो शून्य पर लौट गए, जबकि इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे शिवम दुबे 15 गेंदों में 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
Credit: CSK/X
इस अहम मैच से पहले रुतुराज ने आईपीएल 2024 में विराट कोहली के बाद सर्वाधिक 583 रन बनाए थे। वहीं शिवम दुबे ने मिडिल ऑर्डर में खेलने के बावजूद सीजन में 396 रन बनाए थे।
Credit: AP
जब शिवम दुबे के रूप में पांचवां विकेट गिरा तब उम्मीद की जा रही थी कि जडेजा का साथ देने धोनी मैदान पर आएंगे लेकिन उन्होंने मिचेल सैंटनर को उतार दिया। सैंटनर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसमें 8 गेंदें व्यर्थ गईं।
Credit: AP
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उसके बाद जब धोनी उतरे तो उन्होंने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए CSK की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली जो 61 रन की रही। अगर ये साझेदारी थोड़ा पहले आती तो आसानी से 201 के क्वालीफाईंग मार्क तक पहुंच सकते थे।
Credit: IPLT20/BCCI
सिमरजीत सिंह कुछ ही दिन पहले चेन्नई को मैच जिताकर आए थे, लेकिन इस मैच में उनका पहला ओवर 19 रन के लिए गया तो उसके बाद पूरा मैच उनको एक और मौका तक नहीं दिया गया।
Credit: AP
सिमरजीत को तो एक ही ओवर दिया लेकिन बाकी गेंदबाजों ने क्या किया, तुषार देशपांडे ने 1 विकेट लिया लेकिन 4 ओवर में 49 रन लुटा दिए, शार्दुल ने 2 विकेट लिए लेकिन 4 ओवर में 61 रन लुटाए, वहीं जडेजा बिना कोई विकेट लिए 3 ओवर में 40 रन लुटाकर गए।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More