Jun 12, 2023

इनकी सुंदरता पर ऐसा फिदा हुआ क्रिकेटर, छोड़ दिए बीवी-बच्चे

शिवम अवस्थी

ये हैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन

नाथन ल्योन ने भारत के खिलाफ WTC फाइनल के अंतिम दिन 4 विकेट लेकर अपनी टीम को खिताब तक पहुंचाने का काम किया था। लेकिन यहां हम बात करेंगे उनकी अनोखी लव लाइफ की।

Credit: AP

ये हैं पहली पत्नी

नाथन ल्योन की पहली पत्नी मेलिसा वेरिंग थीं। उनके साथ 10 साल बिताने के साथ-साथ दोनों के दो बच्चे भी हैं। लेकिन मेलिसा के दावों और रिपोर्ट के मुताबिक एक रात अचानक ल्योन उनको अकेला छोड़ गए।

Credit: Instagram

टूट गई थीं मेलिसा

मेलिसा और नाथन का रिश्ता काफी मजबूत था लेकिन एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें ल्योन किसी अन्य महिला को किस करते पाए गए, इसके बाद ये शादी टूट गई और नाथन ने मेलिसा को छोड़ दिया।

Credit: Instagram

धोनी का वीडियो वायरल

इन पर हो गए थे फिदा

दरअसल, नाथन ल्योन एक रिएल एस्टेट एजेंट एम्मा मैकार्थी पर फिदा हो गए थे। दोनों के बीच प्यार इस कदर आगे बढ़ा कि ल्योन ने अपनी पिछली जिंदगी को छोड़ने का फैसला ले लिया।

Credit: Instagram

दोनों साथ देखे जाने लगे

कुछ समय तक नाथन और एम्मा सार्वजनिक तौर पर साथ-साथ देखे जाने लगे और फिर उन्होंने इस रिश्ते को नाम देने का फैसला ले लिया।

Credit: Instagram

हो गई शादी !

नाथन ल्योन और एम्मा मैकार्थी ने जुलाई 2022 में शादी कर ली और पूरी दुनिया में इसका ऐलान भी कर दिया।

Credit: Instagram

अब हर जगह साथ-साथ

एक समय ल्योन अपनी पूर्व पत्नी मेलिसा के साथ सार्वजनिक जगहों पर देखे जाते थे, लेकिन अब हर जगह वो एम्मा के साथ नजर आते हैं।

Credit: Instagram

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी

भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के बाद दोनों ट्रॉफी के साथ भी फोटो खिंचवाते नजर आए।

Credit: Instagram

खरीदा है शानदार घर

खबरों के मुताबिक नाथन ल्योन ने 3.8 मिलियन डॉलर का एक बेहद आलीशान घर बनवाया है जहां अब वो एम्मा मैकार्थी के साथ रहते हैं।

Credit: Instagram

कभी थे ग्राउंड्समैन

एक ऐसा समय था जब नाथन ल्योन एडिलेड ओवल की ग्राउंड स्टाफ टीम में थे और घास भी काटते थे। समय बदला और आज वो ऑस्ट्रेलिया के सबसे खास स्पिनर हैं। उनकी क्रिकेट लाइफ और लव लाइफ दोनों ही चर्चा में रहती है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: इस क्रिकेटर की वाइफ का सोशल मीडिया पर है जलवा, देखिए तस्वीरें