May 19, 2024
आईपीएल 2024 में प्लेऑफ के चौथे स्थान की टक्कर इतनी दिलचस्प होगी किसी ने सोचा नहीं था। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 218 रन बना डाले। अब चेन्नई को मैच जीतने के लिए 219 और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 201 रन चाहिए थे।
Credit: AP
जब चेन्नई की टीम जवाब देने उतरी तो शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद पहले रचिन-रहाणे की जोड़ी ने संभाला, फिर जडेजा-धोनी ने उम्मीद दी, अब अंतिम दो गेंदों पर उनको 10 रन चाहिए थे प्लेऑफ में जगह के लिए। लेकिन जडेजा बना ना सके और RCB प्लेऑफ में पहुंच गई।
Credit: AP
खिलाड़ियों की मेहनत ने तो रंग दिखाया ही लेकिन इस बार मैदान में दर्शकों में RCB की हौसलाअफजाई करने के लिए उनके कुछ बेहद खास समर्थकों की फौज बैठी थी। ये किसी लकी चार्म से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
विराट कोहली अपनी पत्नी को लकी चार्म मानते आए हैं और वो इस अहम मैच में वहां पर थीं। साथ ही में मौजूद थी इसी साल RCB को महिला प्रीमियर लीग के जरिए पहला खिताब जिताने वाली कप्तान स्मृति मंधाना।
Credit: Instagram
बैंगलोर की टीम पिछले 16 सालों से कोई खिताब नहीं जीत पा रही थी। तभी WPL में इस साल RCB की महिला टीम ने स्मृति मधाना की अगुवाई में खिताब जीता और उन्होंने ये भी कहा था कि विराट भी ट्रॉफी जल्द लाएंगे।
Credit: Instagram
दर्शकों में मौजूद स्मृति किसी युवा आरसीबी फैन की तरह नजर आ रही थीं जो बेहद गंभीर होकर मैच के हर पल का लुत्फ उठा रही थीं।
Credit: Instagram
सिर्फ स्मृति मंधाना ही नहीं बल्कि महिला RCB टीम चैंपियन खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल भी अपना लक बांटने स्टेडियम में मौजूद रहीं और अनुष्का शर्मा से भी मिलीं।
Credit: Instagram
लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े रहे क्रिस गेल भी ग्राउंड में थे। वही गेल जिनके कारनामों को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आज भी याद करता है। आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी (175 रन) उन्होंने यहीं बैंगलोर के लिए खेली थी।
Credit: Instagram
इन सबके अलावा एक नंबर भी इस दिन विराट के साथ था। अपनी जर्सी पर सालों से 18 नंबर लिए खेल रहे विराट 18 मई को खेल रहे थे और इस तारीफ को RCB आज तक नहीं हारी है। स्कोर भी 218 बना और चेन्नई को कम से कम 18 रन से हराना था। सब हो गया।
Credit: RCB/X
बेशक एक टीम जीती, एक टीम हारकर बाहर हुई, लेकिन हारने वाली टीम का शेर एम एस धोनी भी देश का लाडला है जो संभावित रूप से अपना आखिरी आईपीएल खेल रहा था। अगर ऐसा है, तो शायद हम अपने माही को अब दोबारा खेलते नहीं देख सकेंगे।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स