इस साल सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, भारतीय बल्लेबाज टॉप पर
शेखर झा
भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस साल सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 30 मैचों की 33 पारियों में कुल 5 शतक जमाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 208 रन है।
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज तेंबा बावुमा इस साल शतक जमाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 13 मैचों के 16 पारियों में 4 शतक जमाए हैं। उनको हाईएस्ट स्कोर 172 रन है।
न्यूजीलैंड के डेवाने कॉन्वे इस साल तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 18 मैचों के 22 पारियों में कुल 4 शतक जमाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 138 रन है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी इस साल जमकर बल्ला चला है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट के 19 मैचों के 20 पारियों में 4 शतक जमाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 186 रन है।
Credit: ICC-Twitter
डेरिल मिचेल
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल इस साल सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट के 33 मैचों के 36 पारियों में कुल 4 शतक जमाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 129 रन है।
Credit: ICC-Twitter
नजमुल हुसैन शांतो
बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो भी इस साल शतकवीरों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 24 मैचों के 25 पारियों में कुल 4 शतक जमाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 146 रन है।
Credit: ICC-Twitter
आसिफ खान
यूएई के आसिफ खान का इस साल तीनों फॉर्मेट में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 27 मैचों में तीन शतक जमाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 151 * रन है।
Credit: ICC-Twitter
बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी इस साल कई मैचों में शतक बनाए हैं। उन्होंने 22 मैचों में कुल 3 शतक जमाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 151 रन है।
Credit: ICC-Twitter
फखर जमान
पाकिस्तान के फखर जमान भी इस साल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 18 मैचों की 16 पारियों में कुल 3 शतक जमाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 180* रन है।
Credit: ICC-Twitter
दिमुथ करुणारत्ने
श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने का भी इस साल जमकर बल्ला चला है। उन्होंने इस साल 19 मैचों के 23 पारियों में 3 शतक जमाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 179 रन है।
Credit: ICC-Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: विराट ने बताया किन दो गेंदबाजों से टक्कर में मजा आता है