Aug 12, 2023

इस साल सर्वाधिक शतक जमाने वाले ये टॉप-10 खिलाड़ी, भारत के सिर्फ दो धुरंधर

शेखर झा

भारत के युवा बल्लेबाज का बल्ला मौजूदा साल में जमकर चल रहा है। गिल ने तीनों फॉर्मेट में 22 मैचों में 5 शतक जमाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 208 रन है।

Credit: ICC

हॉकी का 'विराट कोहली'

विराट कोहली भी इस साल धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे 17 मैचें में 4 शतक जमा चुके हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 186 रन है।

Credit: ICC

ODI वर्ल्ड कप में सर्वाधिक जीत

यूएई के आसिफ खान भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। वे 24 मैचों में 3 शतकीय पारी खेल चुके हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 151 रन की नाबाद पारी है।

Credit: ICC-Twitter

कोहली हुए बाबर के फैन

दक्षिण अफीका के स्टार बल्लेबाज तेंबा बावुमा भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे 9 मैचों में 3 शतक जमा चुके हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 172 रन है।

Credit: ICC-Twitter

IND vs WI T20 LIVE SCORE

डेवोन कॉन्वे

आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे भी इस रेस में हैं। वे 14 मैचों में 3 शतक जमाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 138 रन है।

Credit: ICC-Twitter

फखर जमान

पाकिस्तान के फखर जमान का भी इस साल बल्ला चल रहा है। वे 12 मैचों में 3 बार शतकीय पारी खेल चुके हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 180* रन है।

Credit: ICC-Twitter

दिमुथ करुणारत्ने

श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने भी शतकीय पारी खेल चुके हैं। वे 16 मैचों में 3 बार शतकीय पारी खेल चुके हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 179 रन है।

Credit: ICC-Twitter

उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा भी इस रेस में हैं। वे 11 मैचों में 3 शतक जमा चुके हैं। उनका अभी तक हाईएस्ट स्कोर 195 रन की नाबाद पारी रही है।

Credit: ICC-Twitter

डेरिल मिशेल

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डिरेल मिशेल का भी बल्ला जमकर चल रहा है। वे 28 मैचों में 3 बार जमकर बल्ला चला है और शतक जमाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 129 रन है।

Credit: ICC-Twitter

नजमुल शांतो

बांग्लादेश के नजमुल शांतो भी शतक बनाने के मामले में पीछे नहीं हैं। वे 22 मैचों में 3 शतक जमा चुके हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 146 रन है।

Credit: ICC-Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सोशल मीडिया पर हर पोस्ट से इतने रुयये कमाते हैं ये 10 खिलाड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें