Nov 18, 2023
रोहित शर्मा ने विश्व कप फाइनल से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए 10 खास बातें कही हैं। पेशेवर खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि आप कैसे भावनाओं को अलग रखकर अपना काम करते हैं। यह मेरी जिंदगी का बड़ा क्षण है।
Credit: AP
पैट कमिंस ने कहा था कि हमारे पास 2015 विश्व कप फाइनल के 7 खिलाड़ी मौजूद हैं इसलिए हमारे पास एडवांटेज हैं। तो रोहित ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, हमारे पास तो दो खिलाड़ी (विराट-अश्विन) ऐसे हैं जो 2011 विश्व कप फाइनल का भी हिस्सा थे।
Credit: AP
रोहित शर्मा ने कहा कि अभी कुछ फैसला नहीं हुआ है लेकिन सभी 15 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं। हम विकेट के हिसाब से फैसला लेंगे और सभी को मौके के लिए तैयार रहना चाहिए।
Credit: AP
रोहित ने कहा कि 2007 टी20 विश्व कप फाइनल से पहले धोनी ने हमें कोई खास संदेश नहीं दिया था। मैं भी कुछ नहीं देने वाला हूं। आम चर्चा होगी और कुछ भी नहीं।
Credit: AP
रोहित बोले अगर हम विश्व कप जीतते हैं तो ये शानदार होगा। ड्रेसिंग रूम में मस्ती भी है और कुछ तनाव में भी हैं। यही टीम की खूबसूरती है। अच्छी बात ये है कि हमने अब तक इस विश्व कप में अपने सफर का लुत्फ उठाया है।
Credit: AP
फाइनल की पिच को लेकर रोहित बोले कि मैंने अब तक उसे ठीक से देखा नहीं है। लेकिन ये थोड़ी धीमी रहने वाली है। पाकिस्तान के खिलाफ यहां मैच में काफी ओस थी। हमको कंडीशंस को नजरअंदाज करते हुए अपना गेम खेलना होगा।
Credit: AP
कोच राहुल द्रविड़ पर रोहित बोले, जैसा राहुल भाई ने क्रिकेट खेला और जैसा मैं खेलता हूं उसमें काफी फर्क है लेकिन उन्होंने हमे पूरी आजादी दी जो शानदार है। ये उनके बारे में काफी कुछ कहता है।
Credit: AP
रोहित बोले आप मैदान में देखिएगा कि हम हर मैच से पहले कितने शांत रहते हैं। जरूरी है कि हम एकजुट रहें और अपनी ताकत पर ध्यान दें। जब मैदान पर हमारे ऊपर दबाव होता है तब भी हम शांत रहने का प्रयास करते हैं।
Credit: AP
विश्व कप 2023 फाइनल में पहुंचने की दोनों टीमें हकदार हैं। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया है। ये अच्छा फाइनल मैच होगा।
Credit: AP
रोहित बोले हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विरोधी टीम को लक्ष्य से पहले रोकना आसान नहीं होता। उन्होंने दबाव में भी शानदार प्रदर्शन किया। हमारे स्पिनर्स ने भी बीच के ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More