Jul 27, 2023
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आम तौर पर बेहद शांत खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन कुछ मौके ऐसे आते हैं जब वो खीझ उठते हैं।
Credit: AP
विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कप्तान रोहित शर्मा से पत्रकारों ने बार-बार सवाल किए हैं।
Credit: AP
रोहित से विराट को लेकर सवाल तब भी किए जाते हैं जब वो अच्छा खेल रहे होते हैं, बस सवाल का एंगल बदल जाता है।
Credit: AP
रोहित से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर कोहली पर ये सवाल किया गया कि क्या विराट के बड़ी पारी नहीं खेल पाने को लेकर उनको चिंता थी?
Credit: AP
इस सवाल पर रोहित बोले- मैं इस सवाल का कई बार जवाब दे चुका हूं । ये सब बाहरी बातें कि किसने कितने रन बनाये। जो लोग ऐसी बातें करते हैं, उन्हें पता नहीं होता कि टीम के अंदर क्या होता है। जो भीतर होता है, वह भीतर ही रहता है।
Credit: AP
कप्तान ने कहा- सबसे अहम बात मैच और सीरीज जीतना है, ये नहीं कि कौन क्या कह रहा है। हमें उससे फर्क नहीं पड़ता।
Credit: AP
आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछली बार विदेश में शतक दिसंबर 2018 में बनाया था। हाल में पोर्ट आफ स्पेन में उन्होंने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 76वां शतक लगाया था।
Credit: AP
फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन की सबसे बड़ी चुनौती होगी वनडे क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों के साथ टीम का संयोजन तैयार करना क्योंकि कई बड़े टूर्नामेंट सामने हैं।
Credit: AP
वनडे विश्व कप से पहले भारत एशिया कप (30 अगस्त से) में मैदान पर वनडे क्रिकेट की चुनौती का सामना करने उतरेगा और वहां सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि रोहित सहित टीम के अन्य बल्लेबाजों को भी दम दिखाना होगा।
Credit: AP
एशिया कप में भारत की पाकिस्तान से टक्कर होगी और वो भी श्रीलंकाई जमीन पर। ऐसे में अब देखना ये होगा कि कप्तान रोहित शर्मा सभी बाधाओं को दूर करके कैसे एक परफेक्ट टीम खड़ी करते हैं।
Credit: AP
Thanks For Reading!