Jul 27, 2023
बड़ा झटका, अचानक इस भारतीय क्रिकेटर को वेस्टइंडीज से घर लौटाया
शिवम अवस्थी
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से चंद घंटों पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा।
Credit: AP
टीम इंडिया के धुरंधर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Credit: AP
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद सिराज की गैरमौजूदगी बड़ा झटका है।
Credit: AP
यही नहीं, मोहम्मद सिराज को इस फैसले के बाद तुरंत भारत लौटना भी पड़ा है।
Credit: AP
दरअसल, सिराज को टखने की चोट की वजह से एहतियात के तौर पर आराम दे दिया गया है।
Credit: AP
वो अश्विन और रहाणे सहित अन्य टेस्ट टीम के धुरंधरों के साथ भारत लौट आए हैं।
Credit: AP
उनको अचानक आराम देने की बड़ी वजह आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप है।
Credit: ICC/Twitter
अब सिराज एनसीए लौटकर सीधा एशिया कप की शिविर में हिस्सा लेंगे।
Credit: AP
मोहम्मद सिराज आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी अब नहीं खेलेंगे।
Credit: AP
उनकी गैरमौजूदगी में वनडे सीरीज में उमरान, शार्दुल, जयदेव और मुकेश बॉलिंग अटैक संभालेंगे।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इन 6 क्रिकेटर्स के ODI करियर में 10000 रन, 100 विकेट, 100 कैच
ऐसी और स्टोरीज देखें