Jan 24, 2024

घर पर इंग्लैंड के खिलाफ कहर बरपाते हैं अश्विन, ऐसा है रिकॉर्ड

Navin Chauhan

पांच मैच की भारत-इंग्लैंड टेस्ट की सीरीज के दौरान प्रशंसकों की नजरें आर अश्विन पर होंगी।

Credit: AP/ICC/BCCI

इसकी वजह अश्विन की फिरकी और इंग्लैंड की बेजबॉल वाले आक्रामक रवैये के बीच टक्कर है।

Credit: AP/ICC/BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन का गेंदबाजी रिकॉर्ड बेहद शानदार है।

Credit: AP/ICC/BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट विकेटों का सैकड़ा पूरा करने से अश्विन 12 कदम दूर हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने अबतक खेले 19 टेस्ट में कुल 88 विकेट झटके हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

इन 88 विकेट में 74 अश्विन को घरेलू सरजमीं पर 13 टेस्ट में हासिल हुए हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

घरेलू परिस्थितियों में अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ और ज्यादा घातक साबित होते हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

घर पर इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने 6 बार पारी में पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

इंग्लिश टीम के खिलाफ अश्विन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 55/6 विकेट रहा है।

Credit: AP/ICC/BCCI

एक मैच में अश्विन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 167 रन देकर 12 विकेट झटकाए हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

अश्विन की स्पिन का जादू इस बार भी चल निकला तो इंग्लैंड को करारी हार से कोई नहीं रोक सकता।

Credit: AP/ICC/BCCI

Thanks For Reading!

Next: पिछले 10 साल की ICC ODI टीम ऑफ ईयर के कप्तान