Jan 24, 2024

पिछले 10 साल की ICC ODI टीम ऑफ ईयर के कप्तान

Navin Chauhan

2023-रोहित शर्मा

आईसीसी ने साल 2023 की वनडे टीम ऑफ ईयर का कप्तान भारत के रोहित शर्मा को चुना है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया लेकिन खिताब जीतने से चूक गई।

Credit: AP/BCCI/ICC-Twitter

IND vs ENG Live Score

2022-बाबर आजम

पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम को साल 2022 में आईसीसी ने शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए आईसीसी की सालाना टीम का कप्तान चुना था। लगातार दूसरे साल उन्हें ये मौका मिला था।

Credit: AP/BCCI/ICC-Twitter

2021-बाबर आजम

पाकिस्तान के बाबर आजम के हाथों में साल 2021 की आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर की कमान सौंपी थी। ये सम्मान हासिल करने वाले वो पहले पाकिस्तानी प्लेयर बने।

Credit: AP/BCCI/ICC-Twitter

2020-एमएस धोनी(दशक)

आईसीसी ने साल 2020 में पिछले एक दशक की वनडे टीम का कप्तान एमएस धोनी को चुना था। धोनी की कप्तानी में इस दौरान भारत 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बना और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

Credit: AP/BCCI/ICC-Twitter

2019-विराट कोहली

साल 2019 में विराट कोहली को साल 2019 में लगातार चौथी बार आईसीसी की सालाना वनडे टीम का कप्तान चुना गया। विराट लगातार चौथी बार आईसीसी वनडे टीम के कप्तान चुने जाने वाले धोनी के बाद दूसरे प्लेयर बने।

Credit: AP/BCCI/ICC-Twitter

2018-विराट कोहली

विराट कोहली लगातार तीसरी बार साल 2018 में आईसीसी की सालाना वनडे टीम के कप्तान बने। आईसीसी की वनडे टीम की कप्तानी की हैट्रिक पूरी करने वाले विराट दुनिया के पहले प्लेयर बने।

Credit: AP/BCCI/ICC-Twitter

Vi2017-विराट कोहली

विराट कोहली साल 2017 में लगातार दूसरी बार आईसीसी की वनडे टीम का कप्तान चुने गए थे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस टॉफी के फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।

Credit: AP/BCCI/ICC-Twitter

2016-विराट कोहली

साल 2016 में धोनी से सीमित ओवरों की टीम की कमान मिलने के बाद विराट कोहली ने कप्तानी में धमाल मचाया। उन्हें आईसीसी ने अपनी सालाना वनडे टीम का कप्तान चुना था।

Credit: AP/BCCI/ICC-Twitter

2015-एबी डिविलियर्स

साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका टीम को वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल तक ले जाने वाले एबी डिविलियर्स को आईसीसी की साल की वनडे टीम का कप्तान चुना गया था।

Credit: AP/BCCI/ICC-Twitter

2014-एमएस धोनी

साल 2014 में एमएस धोनी को लगातार चौथी बार और कुल पांचवीं बार आईसीसी ने साल की वनडे टीम का कप्तान चुना। धोनी के नाम सबसे ज्यादा बार आईसीसी की सालाना वनडे टीम की कप्तानी का रिकॉर्ड दर्ज है।

Credit: AP/BCCI/ICC-Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये प्लेयर बने ICC टेस्ट टीम के सबसे ज्यादा बार कप्तान