Nov 10, 2023

पोते का नजर उतार सेमीफाइनल के लिए तैयार कर रही दादी

समीर कुमार ठाकुर

वर्ल्ड कप 2023 रचिन रविंद्र के लिए शानदार रहा है।

Credit: AP-and-screengrab

वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Credit: AP-and-screengrab

रचिन 70.62 की बेहतरीन औसत और 108 की स्ट्राइक रेट से 565 रन बना चुके हैं।

Credit: AP-and-screengrab

रचिन एक वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

Credit: AP-and-screengrab

रचिन अब तक 3 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।

Credit: AP-and-screengrab

रचिन वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी विरोधी टीम के लिए खतरनाक साबित होंगे।

Credit: AP-and-screengrab

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रचिन बेंगलुरु में अपनी दादी के साथ नजर आए।

Credit: AP-and-screengrab

भारतीय परंपरा के अनुसार रचिन की दादी ने उनका नजर उतारा।

Credit: AP-and-screengrab

दादी-पोते का की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Credit: AP-and-screengrab

रचिन और उनके दादी के इस तस्वीर पर फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।

Credit: AP-and-screengrab

Thanks For Reading!

Next: वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम को दूर करनी होगी ये खामियां

Find out More