Nov 10, 2023

​वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम को दूर करनी होगी ये खामियां

Siddharth Sharma

​क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।

Credit: AP

​टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया है और वे टॉप पर है।

Credit: AP

​भारत के लिए अब तक सभी चीजें सहीं चली है।

Credit: AP

​इसके बावजूद कुछ खामियां अभी भी है जो कि टीम को ठीक करनी होगी।

Credit: AP

​टीम की सबसे बडी परेशानी नंबर 8 बल्लेबाज की कमी है।

Credit: bcci-twitter

​पंड्या के बाहर होने के बाद भारत एक बल्लेबाज को कम खिला रही है जो परेशानी हो सकती है।

Credit: icc-twitter

​भारत के पास छठे गेंदबाज की भी कमी है। जो कि हार्दिक के जाने के बाद नहीं मिल पाया है।

Credit: AP

​ऐसे में अगर किसी बॉलर का दिन खराब जाता है तो टीम मुश्किल में पड़ सकती है।

Credit: bcci-twitter

2013 के बाद से भारत नॉकआउट मैच नहीं जीत पाई है।

Credit: AP

​नॉकआउट में खिलाड़ियों का परफॉर्म ना करना भारी पड़ सकता है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: पूर्व सेलेक्टर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर कर दी भविष्यवाणी