Dec 8, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले वे ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रहे हैं। इस मैच में पाकिस्तान पहले बैटिंग करने उतरा था।
Credit: Instagram
पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 201 रनों की पारी खेल डाली। फिर भी पाक टीम 9 विकेट पर 391 रन बनाकर पारी घोषित करती है। इस दौरान बाकी के पाक बल्लेबाज एक नए गेंदबाज के सामने बेहाल दिखे।
Credit: Instagram
ये हैं ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज जॉर्डन बकिंघम जो पीएम इलेवन टीम से खेल रहे हैं। इस मुकाबले में जॉर्डन की रफ्तार ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया।
Credit: Instagram
जॉर्डन बकिंघम स्विंग के साथ-साथ एक ही लाइन लेंथ पर लंबे समय तक गेंदबाजी करने में माहिर है। उनका लंबा कद भी गेंदबाजी में मदद करता है।
Credit: Instagram
जॉर्डन ने पाकिस्तान के खिलाफ कैनबरा के मैदान पर जोरदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया। इसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम और धाकड़ ओपनर इमाम उल हक के विकेट भी शामिल थे। आइए वीडियो में देखते हैं उनकी गेंदबाजी की कुछ झलकियां।
Credit: Instagram
जॉर्डन बकिंघम ने अपनी शानदार तेज गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
Credit: Cricket-Australia
जॉर्डन स्टंप्स के दोनों तरफ से शानदार पेस बरकरार रखने में माहिर हैं।
Credit: Cricket-Australia
जॉर्डन बकिंघम का जन्म 17 मार्च 2000 को विक्टोरिया के बुंडूरा में हुआ था। वो दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं, जबकि बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। उनका कद 6 फीट 4 इंच है। इसी साल अप्रैल में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी गैर-आधिकारिक टेस्ट में पारी में 5 विकेट ले चुके हैं।
Credit: Instagram
घरेलू क्रिकेट में जॉर्डन दक्षिण ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खेलते हैं और पाक के खिलाफ मैच से पहले तक वो सिर्फ 14 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 47 विकेट चटका चुके हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन देकर 7 विकेट है।
Credit: Instagram
जॉर्डन बकिंघम को जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री मिल सकती है। वो बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम का हिस्सा हैं और अपनी तेज गेंदबाजी से लगातार चयनकर्ताओं को प्रभावित कर रहे हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More