Dec 8, 2023

​पाकिस्तान के नए कप्तान शान मसूद ने पहले ही मैच में किया बड़ा धमाका

Siddharth Sharma

​वर्ल्ड कप 2023 की हार के बाद बाबर की जगह शान मसूद को पाक का टेस्ट कप्तान बनाया गया है।

Credit: PCB-Twitter

​अनुभवी बल्लेबाज शान मसूद ने कप्तान के रुप में अपने पहले मुकाबले में धमाल मचाया है।

Credit: PCB-Twitter

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है।

Credit: PCB-Twitter

​मसूद ने इस पारी में 298 गेंदों पर 201 रन बनाए हैं।

Credit: PCB-Twitter

​नए कप्तान ने इस दौरान 14 चौके और एक छक्का जड़ा है।

Credit: ICC-Twitter

​मसूद की इस शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में 391 रन बनाए।

Credit: PCB-Twitter

​हालांकि टीम फिलहाल गेंदबाजी में परेशानी का सामना कर रही है।

Credit: PCB-Twitter

​प्राइम मिनिसटर 11 ने केवल 4 विकेट के नुकसान पर 367 रन बना लिए हैं।

Credit: PCB-Twitter

​पाकिस्तान को इस वॉर्म अप मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने हैं।

Credit: ICC-Twitter

​ ऐसे में ये पारी नए कप्तान शान मसूद को काफी आत्मविश्वास देगी।

Credit: ICC-Twitter

Thanks For Reading!

Next: T20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली की जगह ले सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज