Feb 11, 2024
क्यों 97 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं मुशीर खान,भावुक कर देगी वजह
Navin Chauhanअंडर-19 विश्व कप में मुशीर खान ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया।
मुशीर ने विश्व कप में 2 शतक की मदद से 7 मैच में 60 के औसत से 360 रन बनाए।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स में मुनीर दूसरे स्थान पर रहे।
मुशीर ने बांए हाथ की स्पिन गेंदबाजी की बदौलत विश्व कप में 7 विकेट भी चटकाए।
विश्व कप के दौरान मुशीर 97 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे और चमके।
उन्होंने 97 नंबर की जर्सी पहनने की वजह भी फैन्स के साथ साझा की।
मुशीर ने बताया कि 97 को हिंदी में नौ और सात पढ़ा जाता है।
उनके पिता का नाम नौशाद है जिसे जर्सी नंबर (नौ-सात) रिफ्लेक्ट करता है।
इसी वजह से उन्होंने अपने लिए 97 नंबर की जर्सी का चुनाव किया।
सरफराज और मुशीर को क्रिकेटर बनाने में नौशाद खान ने कड़ी मेहनत की है।
Thanks For Reading!
Next: U-19 वर्ल्ड कप 2024 के इन सितारों को टीम इंडिया में मिल सकता है मौका
Find out More