Feb 11, 2024

​U-19 वर्ल्ड कप 2024 के इन 5 सितारों को टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

Siddharth Sharma

​उदय सहारन

​उदय सहारन अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान हैं।​

Credit: ICC/BCCI/X

​सहारन टूर्नामेंट में भारत की टॉप स्कोरर में से एक हैं और उन पर सभी की निगाहें होगी।

Credit: ICC/BCCI/X

​अर्शिन कुलकर्णी

​अर्शिन कुलकर्णी ने टूर्नामेंट में बल्ले से काफी इंप्रेस किया है।​

Credit: ICC/BCCI/X

​अर्शिन तेज गेंदबाजी वाले ऑलराउंडर हैं जिन्हें टीम इंडिया में जल्द मौका मिल सकता है।

Credit: ICC/BCCI/X

​सचिन धास

​सचिन धास ने अपने मैच फिनिश करने की कला से सभी का दिल जीत लिया है।​

Credit: ICC/BCCI/X

सचिन धास छक्के जड़ने में एक्सपर्ट हैं और उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

Credit: ICC/BCCI/X

​सौम्य पांडे

सौम्य पांडे टीम इंडिया के लीड विकेटटेकर हैं।​

Credit: ICC/BCCI/X

​सौम्य किसी भी समय विकेट ले सकते हैं और वे सीनियर टीम में भी दिख सकते हैं।

Credit: ICC/BCCI/X

​मुशीर खान

सरफराज के भाई मुशीर टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके हैं।​

Credit: ICC/BCCI/X

​मुशीर गेंदबाजी भी करते हैं और टीम इंडिया में उन्हें भविष्य में मौका मिल सकता है।

Credit: ICC/BCCI/X

Thanks For Reading!

Next: IPL में गोली की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं ये पेसर