Jul 8, 2023
मोईन अली ने की स्पेशल क्लब में एंट्री
Navin Chauhanमोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लीड्स में खेले जा रहे मैच में पूरे कर लिए।
Moeen Ali's Achivement ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ उनके करियर का 200वां टेस्ट शिकार बने।
मोईन ने ये उपलब्धि करियर के 66वें टेस्ट की 116वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए हासिल की।
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों को आउट करके मोईन ने 200 विकेट पूरे किए।
टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट के आंकड़े को छूने वाले इंग्लैंड के तीसरे स्पिनर हैं।
मोईन से पहले डेरेक अंडरवुड(297) और ग्रीह्म स्वान (355) ही इस मुकाम तक पहुंच सके थे।
मोईन की टेस्ट में 2500 से ज्यादा रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में एंट्री हो गई है।
वो ये डबल धमाल करके स्पेशल क्लब में एंट्री करने वाले चौथे इंग्लिश ऑलराउंडर हैं।
मोईन के टेस्ट क्रिकेट के खाते में में 200 विकेट के साथ 2972 रन दर्ज हो गए हैं।
उनसे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड, इयान बॉथम, एंड्रर्यू फ्लिंटॉफ ऐसा डबल धमाल कर सके थे।
Thanks For Reading!
Next: इस टेनिस स्टार की खूबसूरती ने बढ़ाई धड़कनें, देखिए 10 तस्वीरें
Find out More