Jul 13, 2023

इन खिलाड़ियों ने चटकाए हैं टेस्ट में पिता-पुत्र के विकेट

Navin Chauhan

अश्विन ने अपना नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास के एक स्पेशल क्लब में दर्ज करा लिया है।

Credit: AP/ICC

Father Son Wicket in Test

तगेनरीन चंद्रपॉल का विकेट लेते है वो टेस्ट में पिता-पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय बने

Credit: AP/ICC

अश्विन ये विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं।

Credit: AP/ICC

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले वो पहले इयान बॉथम थे।

Credit: AP/ICC

बॉथम ने न्यूजीलैंड के लांस क्रेन्स और क्रिस क्रेन्स को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की थी।

Credit: AP/ICC

इसके बाद पाकिस्तान के वसीम अकरम ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने

Credit: AP/ICC

वसीम अकरम ने भी लांस और क्रिस क्रेंस को आउट करने ये उपलब्धि अपने नाम की।

Credit: AP/ICC

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क इस सूची में जगह बनाने वाले तीसरे गेंदबाज थे।

Credit: AP/ICC

मिचेल स्टार्क ने ये उपलब्धि शिवनारायण चंद्रपॉल और तगेनरीन चंद्रपॉल को आउट करके हासिल की।

Credit: AP/ICC

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज साइमन हार्मर इस स्पेशल क्लब में शामिल होने वाले चौथे गेंदबाज थे।

Credit: AP/ICC

हार्मर ने भी शिवनारायण चंद्रपॉल और तगेनरीन चंद्रपॉल को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की थी।

Credit: AP/ICC

अब अश्विन शिवनारायण और तगेनरीन चंद्रपॉल का शिकार करके इस क्लब के पांचवें सदस्य बने हैं।

Credit: AP/ICC

Thanks For Reading!

Next: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 भारतीय