Jul 10, 2023

सबसे जल्दी खत्म हुआ ये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, स्कोर हैरान कर देगा

शिवम अवस्थी

स्पेन VS आइल ऑफ मैन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

स्पेन के कार्टाजेना में इसी साल एक छोटे से द्वीप आइल ऑफ मैन का मुकाबला हुआ स्पेन क्रिकेट टीम से। ये एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था।

Credit: Twitter

स्पेन ने पहले फील्डिंग का फैसला किया

स्पेन ने टॉस जीता और विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया।

Credit: Twitter

स्पेनिश टीम की रणनीति साफ थी

स्पेन की रणनीति यही थी कि पहले गेंदबाजी करते हुए ही कुछ ऐसा करना है जो आइल ऑफ मैन टीम को हिलाकर रख दे, और हुआ भी वही।

Credit: Twitter

आइल ऑफ मैन टीम का संघर्ष

स्पेन के बॉलिंग अटैक के सामने विरोधी बल्लेबाज शुरु से ही बेबस दिखे और शुरुआती छह विकेटों में चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए। बाकी दोनों ने 2-2 रन बनाए।

Credit: Twitter

लड़खड़ाते रहे बल्लेबाज

इसके बाद सातवें और आठवें नंबर के बल्लेबाजों ने 4 और 2 रन की पारियां खेलीं लेकिन वे भी टिक नहीं सके और आउट हो गए।

Credit: Twitter

10 रन पर ऑलआउट

आखिरी तीनों बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए और पूरी टीम 10 रन पर सिमट गई। यानी 7 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। स्पेन के कामरान ने 4 रन देकर 4 विकेट लिए और महमूद ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए।

Credit: Twitter

बना विश्व रिकॉर्ड

इस तरह स्पेन ने विरोधी टीम को 10 रन पर समेटते हुए सबसे छोटे टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला।

Credit: Twitter

जवाब देने उतरी स्पेन की टीम

स्पेन ने 8.4 ओवर में आइल ऑफ मैन टीम को 10 रन पर समेटा और अब उनके सामने 20 ओवर में 11 रनों का लक्ष्य था।

Credit: Twitter

सिर्फ दो गेंदों में मैच खत्म

पहला ओवर शुरू हुआ और पहली दोनोंं गेंदों पर ओपनर एवेस अहमद ने दो लगातार छक्के जड़कर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।

Credit: Twitter

ऐतिहासिक कारनामा

ये सबसे जल्दी खत्म होने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बना और स्पेन की ये जीत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष पर रजिस्टर हो गई। देखते हैं कि क्या कोई ये रिकॉर्ड तोड़ पाता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: मैच पलट सकते हैं वेस्टइंडीज के ये 5 खिलाड़ी

Find out More