Jul 10, 2023
स्पेन के कार्टाजेना में इसी साल एक छोटे से द्वीप आइल ऑफ मैन का मुकाबला हुआ स्पेन क्रिकेट टीम से। ये एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था।
Credit: Twitter
स्पेन ने टॉस जीता और विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया।
Credit: Twitter
स्पेन की रणनीति यही थी कि पहले गेंदबाजी करते हुए ही कुछ ऐसा करना है जो आइल ऑफ मैन टीम को हिलाकर रख दे, और हुआ भी वही।
Credit: Twitter
स्पेन के बॉलिंग अटैक के सामने विरोधी बल्लेबाज शुरु से ही बेबस दिखे और शुरुआती छह विकेटों में चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए। बाकी दोनों ने 2-2 रन बनाए।
Credit: Twitter
इसके बाद सातवें और आठवें नंबर के बल्लेबाजों ने 4 और 2 रन की पारियां खेलीं लेकिन वे भी टिक नहीं सके और आउट हो गए।
Credit: Twitter
आखिरी तीनों बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए और पूरी टीम 10 रन पर सिमट गई। यानी 7 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। स्पेन के कामरान ने 4 रन देकर 4 विकेट लिए और महमूद ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए।
Credit: Twitter
इस तरह स्पेन ने विरोधी टीम को 10 रन पर समेटते हुए सबसे छोटे टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला।
Credit: Twitter
स्पेन ने 8.4 ओवर में आइल ऑफ मैन टीम को 10 रन पर समेटा और अब उनके सामने 20 ओवर में 11 रनों का लक्ष्य था।
Credit: Twitter
पहला ओवर शुरू हुआ और पहली दोनोंं गेंदों पर ओपनर एवेस अहमद ने दो लगातार छक्के जड़कर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।
Credit: Twitter
ये सबसे जल्दी खत्म होने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बना और स्पेन की ये जीत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष पर रजिस्टर हो गई। देखते हैं कि क्या कोई ये रिकॉर्ड तोड़ पाता है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!