Jul 10, 2023

मैच पलट सकते हैं वेस्टइंडीज के ये 5 खिलाड़ी

समीर कुमार ठाकुर

सबसे खतरनाक हैं शिव नारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण

Credit: icc-and-windies-cricket

उन्होंने 11 इनिंग में 45.30 की औसत से 453 रन बनाए हैं।

Credit: icc-and-windies-cricket

दूसरे नंबर पर अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर हैं।

Credit: icc-and-windies-cricket

होल्डर ने भारत के खिलाफ 2.49 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 10 मैच में 14 विकेट झटके हैं।

Credit: icc-and-windies-cricket

तेज गेंदबाज केमार रोच से टीम इंडिया को बचकर रहना होगा

Credit: icc-and-windies-cricket

अनुभवी केमार रोच ने भारत के खिलाफ 3 टेस्ट में 11 विकेट झटके हैं।

Credit: icc-and-windies-cricket

पहली बार टीम में शामिल मर्क मैकेंजी टीम इंडिया को सरप्राइज कर सकते हैं।

Credit: icc-and-windies-cricket

मैकेंजी ने 9 मैचों में 39.40 की औसत से 591 रन बनाए हैं।

Credit: icc-and-windies-cricket

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े थ्रेट हैं।

Credit: icc-and-windies-cricket

85 टेस्ट खेल चुके ब्रैथवेट 5,349 रन बना चुके हैं।

Credit: icc-and-windies-cricket

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है भारत-वेस्टइंडीज ऑल टाइम बेस्ट टेस्ट 11 टीम

ऐसी और स्टोरीज देखें