Aug 1, 2023

क्रिकेट में जीरो के 8 हमशक्ल, इतने प्रकार के हैं Duck Out

शिवम अवस्थी

गोल्डन डक (Golden Duck)

क्रिकेट में गोल्डन डक वो होता है जब कोई भी बल्लेबाज अपनी पहली ही लीगल गेंद पर शून्य पर आउट हो गए।

Credit: AP

सिल्वर डक (Silver Duck)

सिल्वर डक आउट वो होता है जब बल्लेबाज अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए।

Credit: AP

ब्रॉन्ज डक (Bronze Duck)

किसी भी प्रारूप में जब कोई बल्लेबाज अपनी तीसरी गेंद पर शून्य पर आउट होता है तो उसको ब्रॉन्ज डक कहा जाता है। ये किसी मेडल कैटेगरी की तरह ही है।

Credit: AP

डायमंड डक (Diamond Duck)

ये सबसे दिलचस्प है। जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो जाए। यानी रन आउट होकर शून्य का स्कोर साथ लेकर पवेलियन लौटे तो उसे डायमंड डक कहा जाता है।

Credit: AP

रॉयल डक (Royal Duck)

नाम से तो शाही लगता है लेकिन है नहीं। रॉयल डक वो होता है जब कोई ओपनर अपनी टीम की पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो जाए। तब वो गोल्डन और रॉयल डक दोनों होगा।

Credit: AP

लाफिंग डक (Laughing Duck)

जब कोई बल्लेबाज अपनी टीम की पारी की आखिरी गेंद खेल रहा हो और उस पर शून्य पर आउट हो जाए। तो उसे लाफिंग डक कहा जाता है।

Credit: AP

पेयर डक (Pair Duck)

जब टेस्ट मैच में कोई बल्लेबाज दोनों पारियों में शून्य पर आउट हो जाए, भले ही वो पहली गेंद पर ना हो, तो उसे पेयर डक कहते हैं।

Credit: AP

किंग पेयर डक (King Pair Duck)

जब कोई बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में अपनी पहली गेंद पर शून्य पर आउट हो जाए, तो उसे किंग पेयर डक आउट कहते हैं। इस तरह क्रिकेट में इन 8 तरह के डक आउट के शब्दों का उपयोग किया जाता है, खासतौर पर कुछ कमेंटेटर्स द्वारा।

Credit: ICC/Twitter

टेस्ट में सबसे ज्यादा गोल्ड डक इनके नाम

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 14 बार गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीथरन हुए हैं।

Credit: AP

वनडे में सबसे ज्यादा गोल्डन डक इनके नाम

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक गोल्डन डक का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है जो 13 बार पहली गेंद पर आउट हुए।

Credit: ICC/Facebook

Thanks For Reading!

Next: IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज टी20 टीम में लंबे समय बाद लौटे दो धुरंधर