Aug 1, 2023
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद टी20 सीरीज का आगाज होगा। ये सीरीज 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की होगी जिसका आगाज 3 अगस्त 2023 को होगा।
Credit: AP
वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिस अंदाज में कैरेबियाई टीम ने भारत को हराया उससे उसने हौसला दिखाया है। दिग्गज भारतीय टीम के खिलाफ एक ऐसी कैरेबियाई टीम थी जो विश्व कप में भी जगह नहीं बना पाई है।
Credit: AP
भारत के खिलाफ होने वाली पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
Credit: AP
वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान होंगे रोवमैन पॉवेल जो कि एक धाकड़ शीर्ष क्रम बल्लेबाज हैं।
Credit: Twitter
वेस्टइंडीज टी20 टीम के उपकप्तान होंगे आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से जलवा बिखेर चुके काइल मायर्स।
Credit: AP
वेस्टइंडीज टी20 टीम में गेंदबाज ओशाने थॉमस की वापसी हुई है। थॉमस ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में खेला था।
Credit: Twitter/WICB
वहीं वनडे टीम के कप्तान शाई होप की टी20 टीम में एक साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने पिछले साल फरवरी में भारत में कोलकाता के मैदान पर आखिरी बार कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
Credit: AP
वेस्टइंडीज के चयनकर्ता व पूर्व महान खिलाड़ी डेसमंड हेन्स ने टीम चुनने के बाद कहा- हम सही संयोजन की तलाश में है। हम ऐसी टीम तैयार करना चाहते हैं जिसको लेकर हमें विश्वास होगा कि वो अगले साल हमारी मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएं।
Credit: AP
भारत-वेस्टइंडीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, इसमें भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, कुछ सीनियर खिलाड़ी बाहर होंगे और युवाओं का जलवा देखने को मिलेगा।
Credit: AP
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरोन हेटमायर, ओशाने थॉमस, जेसन होल्डर, शाई होप, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।
Credit: AP
Thanks For Reading!