Dec 19, 2023

झारखंड के 19 वर्षीय लड़के ने IPL नीलामी में सबको चौंका डाला

शिवम अवस्थी

Credit: Instagram/KumarKushagra

IND vs SA Live Score

झारखंड के बोकारो में उनका जन्म 23 अक्टूबर 2004 को हुआ था।

Credit: Instagram/KumarKushagra

वो भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं और उनके साथ तस्वीर भी शेयर की।

Credit: Instagram/KumarKushagra

उन्होंने घरेलू क्रिकेट और अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

Credit: Instagram/KumarKushagra

इसके बाद जब आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई तो सब चौंक गए।

Credit: Instagram/KumarKushagra

कुमार कुषाग्रा को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 करोड़ 20 लाख रुपये की रकम में खरीद लिया।

Credit: Instagram/KumarKushagra

दिलचस्प बात ये रही कि टेबल पर ऋषभ पंत खुद मौजूद थे और वो भी टीम के विकेटकीपर हैं।

Credit: Instagram/KumarKushagra

कुमार ने अब तक सिर्फ 3 प्रथम श्रेणी मैचों में 437 रन बनाए हैं और 2 टी20 में 5 रन।

Credit: Instagram/KumarKushagra

कुमार कुषाग्रा को घोड़ों का काफी शौक है और ये उनकी तस्वीरों से जाहिर होता है।

Credit: Instagram/KumarKushagra

उन्हें गाड़ियों का भी शौक है और अब शायद वो अपने लिए मनपसंद कार जरूर खरीद पाएंगे।

Credit: Instagram/KumarKushagra

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IPL में 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज को मिले उतने ही करोड़ रुपए

ऐसी और स्टोरीज देखें