Oct 14, 2023

टीम इंडिया ने 14 अक्टूबर 2023 को पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्डकप के मैच में हराया।

अभिषेक गुप्ता

भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरान अपनी बॉलिंग से क्रिकेट फैंस का जमकर दिल जीता।

Credit: AP

हालांकि, मैच के दौरान एक ऐसा व्यक्ति भी था जो कि लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना।

Credit: AP

दरअसल, गुजरात के नरेंद्र मोदी मैदान में यह शख्स एक खास तख्ती लेकर पहुंचा था।

Credit: AP

यह प्लेकार्ड न तो इंडिया-पाकिस्तान के इस वनडे मैच से जुड़ा था और न ही क्रिकेट से।

Credit: AP

उनके पास जो तख्ती थी, उसमें इजरायल के साथ एकजुटता वाला संदेश दर्शाया गया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

प्लेकार्ड पर पीएम मोदी के फोटो के साथ लिखा था- भारत इजरायल के साथ खड़ा है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

तख्ती में यह बात आतंक के संदर्भ में लिखी हुई थी। मैसेज था- भारत आतंकवाद के खिलाफ है।

Credit: AP

प्लेकार्ड में हर्षल पुरोहित नाम लिखा था, जबकि सोशल मीडिया ये फोटो खूब वायरल हुआ।

Credit: AP

रोचक बात है कि इस दौरान मैदान में गृह मंत्री अमित शाह भी मुकाबला देखने पहुंचे हुए थे।

Credit: AP

Copy of पीड़िता (24)

Credit: AP

Copy of पीड़िता (23)

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: World Cup में सुपरहिट हैं रोहित, लास्ट 14 पारियों में 7 शतक 2 अर्धशतक

ऐसी और स्टोरीज देखें