World Cup में सुपरहिट हैं रोहित, लास्ट 14 पारियों में 7 शतक 2 अर्धशतक

Aditya Sahu

Oct 14, 2023

लास्ट 14 पारियों में 7 शतक

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की लास्ट 14 पारियों में 7 शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।

Credit: AP

ENG vs AFG Live Score

2015 वर्ल्डकप में लगाया पहला शतक

2015 में रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक लगाया था।

Credit: AP

पहले शतक के बाद जमकर बोला बल्ला

2015 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन बनाने के बाद उनका बल्ला जमकर बोला।

Credit: AP

हर दूसरे मैच में लगाया शतक

इसके बाद उन्होंने औसतन हर दूसरे मैच में शतक लगाया। इसके साथ ही दो अर्धशतक भी मारा।

Credit: AP

2019 के वर्ल्ड कप में आया हिट मैन का तूफान

2019 वर्ल्ड कप में तो हिट मैन नाम का तूफान आया। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक मार दिए।

Credit: AP

वर्तमान वर्ल्ड कप में भी लगा चुके हैं शतक

वर्तमान वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा एक शतक लगा चुके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने मात्र 84 गेंद में 131 रन ठोके थे।

Credit: AP

पाकिस्तान के खिलाफ जड़ दी हाफ सेंचुरी

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने मात्र 63 गेंदों में 86 रन मार दिए।

Credit: AP

7 विकेट से हारा पाकिस्तान

रोहित के तूफान के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया।

Credit: AP

यहां देखें रोहित की लास्ट 14 पारी

137(126) VS बांग्लादेश (2015),34(48) VS ऑस्ट्रेलिया (2015), 122*(144) VS साउथ अफ्रीका (2019), 57(70) VS ऑस्ट्रेलिया (2019), 140(113) VS पाकिस्तान (2019), 1(10) VS अफगानिस्तान (2019), 18(23) VS वेस्टइंडीज (2019), 102(109) VS इंग्लैंड (2019), 104(92) VS बांग्लादेश (2019), 103(94) VS श्रीलंका (2019), 1(4) VS न्यूजीलैंड (2019), 0(6) VS ऑस्ट्रेलिया (2023), 131(84) VS अफगानिस्तान (2023), 86(63) VS पाकिस्तान (2023)

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2023 RECORD: एक ODI मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप-10 बॉलर

ऐसी और स्टोरीज देखें