Nov 18, 2023

WORLD CUP FINAL: जानिए कैसी है भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल की पिच

शिवम अवस्थी

विश्व कप 2023 फाइनल का मंच सज चुका है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप 2023 फाइनल का मंच यानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम अपनी आखिरी तैयारियों से गुजर रहा है और सबसे बड़े मुकाबले के लिए कमर कस चुका है।

Credit: Twitter

आसमान से जमीन तक जश्न

विश्व कप भारत में हो रहा है और जब टीम इंडिया ही फाइनल में हो और वेन्यू दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान हो तो तैयारियों भी जबरदस्त होंगी। आसमान में एयरफोर्स का कमाल और आतिशबाजी दिखेगी तो मैदान पर खिलाड़ी जलवा बिखेरेंगे।

Credit: AP

सबसे बड़ा सवाल, कैसी होगी पिच?

फाइनल से पहले अब सभी फैंस के मन में यही सवाल होगा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिर पिच कैसी होगी, रनों की बारिश होगी या विकेटों की झड़ी लगेगी। आइए आपको बताते हैं।

Credit: Twitter

पिच देखने की उत्सुकता

अहमदाबाद पहुंचकर टीम इंडिया ने मैदान का रुख किया, खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा वहां मौजूद रहे जिनको पिच देखने की उत्सुकता थी।

Credit: AP

रोहित ने करीब से पिच देखी

विश्व कप की पिचें आईसीसी नियमों और उसकी देखरेख में तैयार की जाती है। पिच के ऊपर कोई नहीं जा सकता। कप्तान रोहित ने किनारे जाकर पिच को करीब से देखा और उसको भांपने का प्रयास किया।

Credit: Twitter

क्या है ताजा जानकारी, चलाया गया है रोलर

राज्य संघ के क्यूरेटर का कहना है कि काली मिट्टी की पिच पर भारी रोलर चलाया गया तो धीमी बल्लेबाजी की पिच रहेगी जहां बड़ा स्कोर बन सकता है लेकिन लगातार हिट नहीं कर सकते। यहां 315 के स्कोर का बचाव मुमकिन है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें आएंगी।

Credit: Twitter

भारत पर पिच बदलने के लगे आरोप

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए आईसीसी पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन ने आरोप लगाया था कि भारत ने पिच बदली थी, यानी नई पिच की जगह पुरानी पिच पर खिलाया गया। इससे बीसीसीआई उनसे नाराज भी था। हालांकि एटकिंसन वहां मौजूद हैं और नियमों के मुताबिक मैच नई पिच पर होगा।

Credit: Twitter

रोहित ने दोनों क्यूरेटर से बातचीत की

कप्तान रोहित शर्मा ने स्टेडियम में पहुंचने के बाद वहां मौजूद दोनों पिच क्यूरेटर से काफी देर बातचीत की और पिच को समझने के साथ-साथ मैदान में कुछ खिलाड़ियों के साथ जमकर अभ्यास भी किया।

Credit: AP

इससे पहले यहां हुआ था पाक से मैच

इस विश्व कप में अहमदाबाद के मैदान पर भारत ने सिर्फ एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला है। उस मैच में पाकिस्तान को 191 रन पर समेटने के बाद भारत ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था और 7 विकेट से जीता था। रोहित ने 86 रन बनाए थे।

Credit: AP

टॉस पर काफी कुछ निर्भर

पिच को देखते हुए टॉस पर काफी निर्भरता रहने वाली है। टॉस जीतने वाली टीम रोलर चली नई पिच पर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: विश्व कप फाइनल में विराट की इस कंगारू गेंदबाज से होगी भिड़ंत