Nov 18, 2023
विश्व कप फाइनल में विराट की इस कंगारू गेंदबाज से होगी भिड़ंत
Navin Chauhanभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जाना है।
ये मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली और एडम जंपा के बीच भिड़ंत पर होगी।
विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में 711 रन के साथ रन बनाने वालों में टॉप पर हैं।
वहीं एडम जंपा 10 मैच में 22 विकेट के साथ टूर्नामेंट के सबसे सफल स्पिनर हैं।
ऐसे में विराट कोहली के बल्ले और एडम जंपा की फिरकी के बीच भिड़ंत देखने वाली होगी।
विराट कोहली का वनडे में एडम जंपा के खिलाफ रिकॉर्ड औसत रहा है।
विराट ने जंपा के खिलाफ 13 वनडे में 109 के स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं।
इसी दौरान विराट वनडे फॉर्मेट में पांच बार जंपा की फिरकी का शिकार बने हैं।
विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में एक बार भी स्पिनर के खिलाफ आउट नहीं हुए हैं।
ऐसे में विराट का फाइनल मुकाबले में एडम जंपा के खिलाफ पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
इन दोनों खिलाड़ियों में से खिताबी भिड़त में बाजी किसके हाथ लगेगी ये देखने वाली बात होगी।
Thanks For Reading!
Next: केएल राहुल ने तोड़ा एमएस धोनी का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
Find out More