Oct 8, 2023

ODI World Cup 2023: सेमीफाइनल में जाना है तो इतने मैच जीतने होंगे

शिवम अवस्थी

क्रिकेट वर्ल्ड कप की गणित

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इन दिनों भारत में आयोजित हो रहा है और 5 अक्टूबर से लेकर अब तक कई मुकाबले हो चुके हैं। हारने और जीतने वाली टीमों को अपने खेल के साथ कुछ गणित भी दिमाम में बैठाकर रखनी होगी।

Credit: AP

IND vs PAK Live Score

करोड़ों दर्शकों की नजरें, कौन जाएगा सेमीफाइनल में

दुनिया भर में करोड़ों दर्शकों की नजरें फिलहाल इस बात पर टिकी हुई हैं कि 10 टीमों में वो कौन सी चार टीमें होंगी जो सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। और उसके बाद फाइनल की बारी भी आएगी।

Credit: AP

WATCH IND-AFG MATCH LIVE

सेमीफाइनल के लिए कितने मैच जीतने होंगे?

टूर्नामेंट में 10 टीमें खेल रही हैं, सभी टीमों को एक दूसरे से मैच खेलना है यानी एक टीम 9 मैच खेलेगी। अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो 7 जीत काफी हैं।

Credit: AP

PAK VS SL LIVE SCORE

छह जीत मुश्किल स्थिति बना देंगी

अगर कोई टीम 9 में से छह मैच जीतती है तो ऐसे में अंक तालिका में शीर्ष-4 टीमों में जगह बनाने की स्थिति पेचीदा हो जाएगी।

Credit: AP

अगर दो टीमों के अंक बराबर हैं तब क्या होगा?

अगर दो टीमें ऐसी हैं जो टॉप-4 में जगह बनाने की दावेदार हैं लेकिन दोनों के अंक बराबर हैं। ऐसे में सबसे पहले देखा जाएगा कि किसके खाते में ज्यादा जीत हैं, उसके बाद भी अगर देखना हुआ तो दोनों के नेट रन रेट का अंतर देखा जाएगा।

Credit: AP

पहले भी पेचीदा स्थिति में फंसी हैं टीमें

पहले भी टीमें ऐसे फॉर्मेट वाले वर्ल्ड कप में पेचीदा स्थिति में फंस चुकी हैं।

Credit: AP

अगर तीन टीमें 6 जीत की स्थिति में हुईं?

ऐसी स्थिति बनी कि सभी मैचों के बाद तीन टीमें 6 जीत वाली अंक तालिका में मौजूद हैं, तब ये तय है कि एक टीम नेट रन रेट के मामले में पिछड़कर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। इसलिए हर टीम को कम से कम 7 जीत का लक्ष्य रखना चाहिए।

Credit: AP

पिछले विश्व कप में ऐसा ही कुछ हुआ था

पिछले विश्व कप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों चौथे स्थान की दौड़ में थे। दोनों ने 5 मैच जीते थे, दोनों का एक-एक मैच बारिश से बेनतीजा रहा था, ऐसे में दोनों के 11-11 अंक थे। न्यूजीलैंड ने नेट रन रेट के आधार पर बाजी मार ली थी।

Credit: AP

उतार-चढ़ाव का रोमांच

जब सभी टीमों को सभी टीमों से खेलना होता है, ऐसे फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट में अंत तक अंक तालिका झूलती रहती है और उतार-चढ़ाव का रोमांच अंतिम क्षणों तक जारी रहता है।

Credit: AP

कब से होंगे सेमीफाइनल मैच?

विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में अंक तालिका की टॉप और चौथे नंबर की टीम के बीच होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच होगा।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ये हैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रहे 5 सबसे अमीर क्रिकेटर

Find out More