Oct 22, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने अब तक 5 मैचों में 2 मैच जीते हैं और 3 मैच गंवाए हैं, इसी के साथ वे अंक तालिका में नंबर.5 पर हैं।
Credit: AP
अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो उसे किसी भी तरह टॉप-4 टीमों में जगह बनानी होगी।
Credit: AP
अंक तालिका के पहले तीन स्थान पर न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका मजबूती से टिके हुए हैं और उनका वहां से हटाना मुमकिन नहीं लगता। ऊपर से पाकिस्तानी टीम अफगानिस्तान से भी हार गई यानी राह और मुश्किल हो गई है।
Credit: AP
अब पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में जाने का सिर्फ एक ही जरिया बचा है, और वो है नंबर.4 के स्थान पर कब्जा जमाना।
Credit: AP
इस समय नंबर.4 के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। उसने 4 में 2 मैच ही जीते हैं लेकिन पाक को मात देने के बाद नेट रन रेट के मामले में वो पाकिस्तान से आगे हैं। वहीं अब अफगानिस्तान भी 4 अंक लेकर छठे स्थान पर आ गई है और पाकिस्तान को आंखें दिखा रही है।
Credit: AP
ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.193 है जबकि अफगानिस्तान से मिली हार के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.400 हो गया है।
Credit: AP
टॉप-4 में अपनी जगह बनाने और सेमीफाइनल में एंट्री के लिए मौजूदा स्थिति में 6 जीत यानी 12 अंक काफी लगते हैं। ऐसे में पाकिस्तान को अपने बाकी बचे 4 मैचों में चारों जीतने ही होंगे और वो भी अच्छे नेट रन रेट से उसके बाद भी दुआ करनी होगी कि स्थिति उनके पक्ष में रहे।
Credit: AP
अफगानिस्तान से मिली हार के बाद अब पाकिस्तान के अंतिम 4 मैच बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से हैं। इनमें सिर्फ एक टीम ऐसी नजर आती है जिसको पाकिस्तान आसानी से हरा सकती है (या नहीं भी) और वो हैं बांग्लादेश।
Credit: AP
अगर पाकिस्तान अपने अगले 4 मैचों में चारों जीत भी जाता है, तब भी ऑस्ट्रेलिया के नतीजों पर भी उसकी आगे की राह टिकी होगी, क्योंकि दोनों की टक्कर जारी रहेगी। वहीं अफगानिस्तान अगर आगे फिर कोई उलटफेर कर देता है तब तो स्थिति और भी पेचीदा हो जाएगी।
Credit: AP
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने में सफल रहे लेकिन इस बार गेंदबाजों ने उनकी टीम को बेहाल कर दिया और उस मोड़ पर खड़ा कर दिया जहां उनके सामने सिर्फ और सिर्फ बड़ी जीत ही विकल्प है सेमीफाइनल में जाने के लिए।
Credit: AP
Thanks For Reading!