Aug 11, 2023
एशिया कप में 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच होने जा रहा है। इन दोनों टीमों की टक्कर हो विराट कोहली पर सबकी नजरें ना रहें, ये भला कैसे हो सकता है।
Credit: AP
पाकिस्तान के खिलाफ विराट 13 वनडे मैचों में 536 रन बना चुके हैं। इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
Credit: AP
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय लय में हैं और उनसे टीम इंडिया को सावधान रहना होगा।
Credit: AP
बाबर ने भारत के खिलाफ अब तक 5 वनडे मैच ही खेले हैं जिसमें उनके 158 रन हैं। हालांकि अगर उनका बल्ला चला तो वो मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं।
Credit: AP
सूर्यकुमार यादव का बल्ला हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में फिर गरजा है। हालांकि वनडे में उनका फॉर्म खास नहीं रहा है लेकिन वो खुद को साबित करने के लिए बेताब होंगे।
Credit: AP
दिलचस्प बात ये है कि सूर्यकुमार ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी वनडे मैच नहीं खेला है और यही पाकिस्तानी गेंदबाजों की सबसे बड़ी परीक्षा होने वाली है और यही टक्कर फैंस पहली बार देखना चाहेंगे।
Credit: AP
पाकिस्तानी गेंदबाजों में शाहीन शाह अफरीदी वो गेंदबाज हैं जो भारतीय शीर्ष क्रम पर हावी होने का प्रयास करेंगे।
Credit: AP
शाहीन अफरीदी ने अब तक भारत के खिलाफ सिर्फ 1 वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 6 ओवर किए थे और 42 रन लुटाते हुए एक भी विकेट नहीं लिया था। लंबे समय बाद वो फिर भारत के सामने होंगे और टक्कर देखने वाली होगी।
Credit: AP
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मैदान पर उतरने जा रहे हैं। वो अब फिट हैं और एशिया कप में खेले तो उनकी मौजूदगी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकेगा।
Credit: AP
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके हैं। उनकी रफ्तार और धारदार गेंदबाजी पाकिस्तान के बल्लेबाजों को जरूर परेशान करेगी।
Credit: AP
Thanks For Reading!