Sep 1, 2023

ODI एशिया कप इतिहास के 5 सबसे यादगार भारत-पाक मैच

शिवम अवस्थी

1. वनडे एशिया कप 1984

एशिया कप का पहला संस्करण 1984 में हुआ। इसमें भारत-पाक मैच में इंडिया ने पहले बैटिंग की और सुरिंदर खन्ना के 56 रन की बदौलत भारत ने 188 रन बनाए।

Credit: ICC/Twitter

पाकिस्तान सस्ते में ढेर हुआ

जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम रोजर बिन्नी और रवि शास्त्री के 3-3 विकेटों और दबाव भरी गेंदबाजों के आगे 134 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान चार खिलाड़ी रन आउट हुए। भारत ने ये मैच 54 रन से जीता और बाद में खिताब भी जीता।

Credit: ICC/Twitter

2. वनडे एशिया कप 2004

श्रीलंका के कोलंबो में हुए इस भारत-पाक मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरा और शोएब मलिक ने 127 गेंदों में 143 रनों का ऐतिहासिक पारी खेल डाली। इसके दम पर पाक ने भारत को 300 रन का लक्ष्य दिया।

Credit: ICC/Twitter

सचिन की पारी गई बेकार, भारत हारा

जवाब में उतरी टीम इंडिया की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने 78 रन की पारी खेली लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चला और टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन ही बना सकी। पाकिस्तान 59 रन से जीत गया।

Credit: ICC/Twitter

3. वनडे एशिया कप 2010

एशिया कप 2010 में भारत-पाक मैच श्रीलंका के दांबुला में हुआ था। उस मैच में खिलाड़ियों के बीच काफी तनातनी भी हुई थी। पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 267 रन पर सिमटा। जवाब में गौतम गंभीर ने 83 रन बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दे दी।

Credit: ICC/Twitter

हरभजन ने रोमांच से भर दिया स्टेडियम

मैच अंतिम ओवर में पहुंच चुका था, भारत के 7 विकेट गिर चुके थे। शोएब अख्तर और हरभजन के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद भज्जी ने दो शानदार छक्के जड़े और मैच 1 गेंद बाकी रहते खत्म हो गया। भारत 3 विकेट से जीता।

Credit: ICC/Twitter

4. वनडे एशिया कप 2012

बांग्लादेश के ढाका में खेले गए 2012 के एशिया कप में भारत-पाक मुकाबला रोचक रहा। पाकिस्तान की तरफ से दोनों ओपनर्स मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने शतक जड़े जिसके दम पर पाकिस्तान ने 329 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

Credit: ICC/Twitter

विराट कोहली ने दिया दमदार जवाब

जवाब में उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली के वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (183 रन) और रोहित शर्मा के 68 रन के दम पर 47.5 ओवर में ही 330 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत ने 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

Credit: AP

5. वनडे एशिया कप 2014

वनडे एशिया कप 2014 का आयोजन बांग्लादेश में हुआ। मीरपुर में भारत-पाक मैच खेला गया जिसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा के पचासों के दम पर 8 विकेट पर 245 रन बना डाले।

Credit: AP

शाहिद अफरीदी ने अंत में किया कमाल

जवाब में उतरी पाक टीम ने मोहम्मद हफीज के 75 रनों के दम पर मैच को खींचा। मिडिल ऑर्डर में मकसूद-अफरीदी टिक गए। मैच अंतिम ओवर तक गया। सिर्फ एक विकेट बाकी था। अफरीदी ने अश्विन के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Credit: ICC/Twitter

Thanks For Reading!

Next: क्या होगा अगर बारिश से रद्द हो गया भारत-पाक मैच, यहां जानिए

Find out More