Sep 1, 2023

क्या होगा अगर बारिश से रद्द हो गया भारत-पाक मैच, यहां जानिए

शिवम अवस्थी

सबको था इंतजार

भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 विश्व कप के बाद कोई वनडे मैच नहीं खेला गया है। एशिया कप में इनकी टक्कर 2 सितंबर को होने जा रही है लेकिन इस बीच एक पेंच फंस गया है।

Credit: Twitter

कैंडी का पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

श्रीलंका के कैंडी में इसी पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाक मैच खेला जाना है। इसी मैदान पर एक दिन पहले श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का मैच हुआ था।

Credit: Twitter

अब ये है बड़ी मुसीबत

मैदान के ऊपर काले बादल और मौसम विभाग का अनुमान क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों की चिंताएं बढ़ा रहा है। आइए जानते हैं क्या है मौसम को लेकर ताजा भविष्यवाणी।

Credit: Twitter

बारिश तो होनी ही है !

मौसम विभाग की मानें तो भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश तो निश्चित होनी है। संभावना है कि भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक बारिश हो सकती है। ये मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होना है।

Credit: Twitter

थोड़ी बारिश हुई तो क्या मुमकिन है?

अगर बारिश थोड़ी बहुत हुई और नतीजे की उम्मीद रखनी है तो दोनों टीमों को कम से कम 20 ओवर खेलने होंगे। अगर दूसरी पारी के 20 ओवर बाद बारिश आ जाती है तो डकवर्थ-लुइस नियम के तहत नतीजा आएगा। अगर बारिश पहली पारी ही धो डालती है तो फिर मैच रद्द हो जाएगा।

Credit: Twitter

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

अगर बारिश मैच को होने ही ना दे और इसे रद्द करना पड़ जाए, तो इस स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटना होगा। आगे आपको बताते हैं कि दोनों टीमों की स्थिति कैसी रहेगी।

Credit: Twitter

मैच ना होने पर पाकिस्तान की स्थिति

मैच अगर रद्द हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम फायदे में रहेगी। नेपाल के खिलाफ जीत से उसके पास 2 अंक हैं। मैच रद्द होने पर उसे एक अंक मिलेगा और उसके 3 अंक हो जाएंगे और वे ग्रुप-ए से अगले राउंड यानी राउंड ऑफ 4 में पहुंच जाएंगे।

Credit: AP

मैच ना होने पर भारत की स्थिति

मैच अगर नहीं हो पाया तो भारत के हाथ 1 अंक आएगा और ये उसका पहला ही मैच है। ऐसे में अगर उसे अगले राउंड में पहुंचना है तो अगले मैच में नेपाल को हराना ही होगा।

Credit: Twitter

टॉस की भी अहम भूमिका होगी

कैंडी का मौसम कब पलट जाए इसका कुछ पता नहीं, शुरुआत में भी बारिश हो सकती है और बीच में रुकने के बाद रात में फिर। ऐसी स्थिति में टॉस महत्वपूर्ण होगा ताकि टीम अपनी रणनीति मौसम के हिसाब से भी तय कर सके।

Credit: Twitter

कुछ भी मुमकिन है

श्रीलंका और इंग्लैंड का मौसम तकरीबन एक जैसा ही है जहां बारिश का कुछ पता नहीं होता। ऐसे में सब यही मना रहे होंगे कि अच्छी धूप खिली रहे और फैंस को एक शानदार भारत-पाकिस्तान वनडे मैच देखने को मिले।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले मौजूदा टॉप-10 खिलाड़ी