Sep 1, 2023
भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 विश्व कप के बाद कोई वनडे मैच नहीं खेला गया है। एशिया कप में इनकी टक्कर 2 सितंबर को होने जा रही है लेकिन इस बीच एक पेंच फंस गया है।
Credit: Twitter
श्रीलंका के कैंडी में इसी पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाक मैच खेला जाना है। इसी मैदान पर एक दिन पहले श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का मैच हुआ था।
Credit: Twitter
मैदान के ऊपर काले बादल और मौसम विभाग का अनुमान क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों की चिंताएं बढ़ा रहा है। आइए जानते हैं क्या है मौसम को लेकर ताजा भविष्यवाणी।
Credit: Twitter
मौसम विभाग की मानें तो भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश तो निश्चित होनी है। संभावना है कि भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक बारिश हो सकती है। ये मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होना है।
Credit: Twitter
अगर बारिश थोड़ी बहुत हुई और नतीजे की उम्मीद रखनी है तो दोनों टीमों को कम से कम 20 ओवर खेलने होंगे। अगर दूसरी पारी के 20 ओवर बाद बारिश आ जाती है तो डकवर्थ-लुइस नियम के तहत नतीजा आएगा। अगर बारिश पहली पारी ही धो डालती है तो फिर मैच रद्द हो जाएगा।
Credit: Twitter
अगर बारिश मैच को होने ही ना दे और इसे रद्द करना पड़ जाए, तो इस स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटना होगा। आगे आपको बताते हैं कि दोनों टीमों की स्थिति कैसी रहेगी।
Credit: Twitter
मैच अगर रद्द हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम फायदे में रहेगी। नेपाल के खिलाफ जीत से उसके पास 2 अंक हैं। मैच रद्द होने पर उसे एक अंक मिलेगा और उसके 3 अंक हो जाएंगे और वे ग्रुप-ए से अगले राउंड यानी राउंड ऑफ 4 में पहुंच जाएंगे।
Credit: AP
मैच अगर नहीं हो पाया तो भारत के हाथ 1 अंक आएगा और ये उसका पहला ही मैच है। ऐसे में अगर उसे अगले राउंड में पहुंचना है तो अगले मैच में नेपाल को हराना ही होगा।
Credit: Twitter
कैंडी का मौसम कब पलट जाए इसका कुछ पता नहीं, शुरुआत में भी बारिश हो सकती है और बीच में रुकने के बाद रात में फिर। ऐसी स्थिति में टॉस महत्वपूर्ण होगा ताकि टीम अपनी रणनीति मौसम के हिसाब से भी तय कर सके।
Credit: Twitter
श्रीलंका और इंग्लैंड का मौसम तकरीबन एक जैसा ही है जहां बारिश का कुछ पता नहीं होता। ऐसे में सब यही मना रहे होंगे कि अच्छी धूप खिली रहे और फैंस को एक शानदार भारत-पाकिस्तान वनडे मैच देखने को मिले।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More