Aug 24, 2023

टीम इंडिया के पांच धाकड़ खिलाड़ी जिन्होंने कभी नहीं की कप्तानी

Navin Chauhan

युवराज सिंह

युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 T20I मैच खेले लेकिन कप्तानी का मौका उन्हें नहीं मिला।

Credit: BCCL

लंबे समय रहे उप-कप्तान

युवराज लंबे समय तक टीम के उपकप्तान रहे लेकिन कप्तान बनने का सपना उनका अधूरा रह गया।

Credit: BCCL

2007 में धोनी ने छीना मौका

साल 2007 के टी20 विश्व कप के लिए युवराज को कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन धोनी के हाथों में कमान सौंप दी गई।

Credit: BCCL

हरभजन सिंह

टर्बनेटर हरभजन सिंह को भी भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका पूरे करियर में कभी नहीं मिला।

Credit: BCCL

हाथ नहीं आई टीम की कमान

भज्जी ने करियर में 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20आई मैच खेले लेकिन टीम की कमान हाथ कभी नहीं आई।

Credit: BCCL

वीवीएस लक्ष्मण

टेस्ट में भारत के धाकड़ बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी टीम की कमान संभालने का मौका कभी नहीं मिला।

Credit: BCCL

नहीं मिला कप्तानी का सौभाग्य

लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट, 86 वनडे मैच खेले लेकिन टीम की कमान संभालने का सौभाग्य नहीं मिला।​

Credit: BCCL

जहीर खान

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शुमार जहीर खान को कभी कप्तानी का मौका नहीं मिला

Credit: BCCL

पूरा नहीं हुआ कप्तानी का अरमान

जहीर ने 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया लेकिन टीम का नेतृत्व करने का अरमान नहीं पूरा हुआ।

Credit: BCCL

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन को भी 12 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में कप्तानी का मौका नहीं मिला है।

Credit: BCCL

अश्विन को उपकप्तान भी नहीं बनाया

अश्विन भारत के लिए 94 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 खेले। उन्हें उपकप्तान तक नहीं बना गया।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: एशिया कप से पहले यो-यो टेस्ट में पास हुए विराट, जानिए किसके नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड