Aug 24, 2023
यो-यो टेस्ट में पास हुए विराट, जानिए किसके नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
Navin Chauhanविराट कोहली गुरुवार को बेंगलुरू में एशिया कप के लिए टीम इंडिया के कैंप में शामिल हुए।
इस दौरान विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट से गुजरना पड़ा।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट में कम से कम 17.1 स्कोर की आवश्यक्ता थी।
विराट कोहली ने 17.2 के स्कोर के साथ यो-यो टेस्ट पास कर लिया।
विराट ने सोशल मीडिया के जरिए प्रशसकों को इस बात की जानकारी दी।
विराट कोहली को भारत का सबसे फिट खिलाड़ी माना जाता है।
फिट होने के बावजूद विराट के नाम यो-यो टेस्ट में भारत का भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर दर्ज नहीं है।
विराट का यो-यो टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 19 है जिसकी बराबरी वो गुरुवार को नहीं कर पाए।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल ने मार्च में 20.1 स्कोर के साथ टेस्ट पास किया था।
मयंक का स्कोर भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया स्कोर यो-यो टेस्ट में बेस्ट बन गया है।
मयंक से पहले जम्मू-कश्मीर के ओपनर अहमद बंदे ने 19.4 स्कोर के साथ यो-यो टेस्ट पास किया था।
वहीं मयंक डागर 19.3 और मनीष पांडे 19.2 स्कोर के साथ यो-यो टेस्ट क्लियर कर चुके हैं।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो 21.8 स्कोर के साथ टेस्ट क्लियर कर चुके हैं।
पाक के शान मसूद 22.1 के स्कोर के साथ यो-यो टेस्ट में बेस्ट स्कोर वाले प्लेयर हैं।
Thanks For Reading!
Next: इंडिया-पाक मैच और वर्ल्ड कप में भारत का क्या होगा, आया गांगुली का पेचीदा बयान
Find out More