Oct 6, 2023
डेवोन कॉन्वे-रचिन रवींद्र की जोड़ी ने रचा विश्व कप में इतिहास
Navin Chauhanन्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 का धमाकेदार अंदाज में जीत के साथ आगाज किया।
IND vs AUS LIVE SCOREविश्व कप के उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा।
283 रन के विजयी लक्ष्य को कीवी टीम ने 36.2 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह विश्व कप इतिहास में 250 रन से ज्यादा के लक्ष्य का सबसे तेज सफल रन चेज है।
कीवी टीम की जीत के हीरो वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र रहे।
दोनों बल्लेबाजों ने अपने डेब्यू मैच में नाबाद शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई।
कॉन्वे और रवींद्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 273* (211) रन की नाबाद साझेदारी हुई।
कॉन्वे 152(121) और रवींद्र 123(96) रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
विश्व कप के इतिहास में पहली बार डेब्यू मैच में दो खिलाड़ी एक साथ शतक जड़ने में सफल हुए।
दोनों के बीच हुई साझेदारी विश्व कप इतिहास में चेज करते हुए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।
विश्व कप इतिहास में पहली बार कोई कीवी जोड़ी 200 रन की साझेदारी करने में सफल रही है।
1996 में ली जर्मन-क्रिस हैरिस के बीच चेन्नई में कंगारुओ के खिलाफ 168 रन की साझेदारी हुई थी
रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे की जोड़ी ने 27 साल पुराना ये कीवी रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
Thanks For Reading!
Next: World Cup 2023: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की भिडंत में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड
Find out More