Oct 6, 2023

डेवोन कॉन्वे-रचिन रवींद्र की जोड़ी ने रचा विश्व कप में इतिहास

Navin Chauhan

न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 का धमाकेदार अंदाज में जीत के साथ आगाज किया।

Credit: AP

IND vs AUS LIVE SCORE

विश्व कप के उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा।

Credit: AP

283 रन के विजयी लक्ष्य को कीवी टीम ने 36.2 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Credit: AP

यह विश्व कप इतिहास में 250 रन से ज्यादा के लक्ष्य का सबसे तेज सफल रन चेज है।

Credit: AP

कीवी टीम की जीत के हीरो वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र रहे।

Credit: AP

दोनों बल्लेबाजों ने अपने डेब्यू मैच में नाबाद शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई।

Credit: AP

कॉन्वे और रवींद्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 273* (211) रन की नाबाद साझेदारी हुई।

Credit: AP

कॉन्वे 152(121) और रवींद्र 123(96) रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

Credit: AP

विश्व कप के इतिहास में पहली बार डेब्यू मैच में दो खिलाड़ी एक साथ शतक जड़ने में सफल हुए।

Credit: AP

दोनों के बीच हुई साझेदारी विश्व कप इतिहास में चेज करते हुए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।

Credit: AP

विश्व कप इतिहास में पहली बार कोई कीवी जोड़ी 200 रन की साझेदारी करने में सफल रही है।

Credit: AP

1996 में ली जर्मन-क्रिस हैरिस के बीच चेन्नई में कंगारुओ के खिलाफ 168 रन की साझेदारी हुई थी

Credit: AP

रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे की जोड़ी ने 27 साल पुराना ये कीवी रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: World Cup 2023: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की भिडंत में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड