Nov 13, 2022

टी20 वर्ल्‍ड कप में सभी टीमों को इतनी प्राइज मनी मिली

Medha Chawla

इंग्‍लैंड चैंपियन

इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को फाइनल में हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता। जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली टीम को 13.84 करोड़ रुपए मिले।

Credit: TN Sports Desk

पाकिस्‍तान रनर्स-अप

पाकिस्‍तान टूर्नामेंट में रनर्स-अप रहा। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम को 7.40 करोड़ रुपए मिले।

Credit: TN Sports Desk

भारत

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को 4.50 करोड़ रुपए मिले। भारत सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड से हारकर बाहर हुआ।

Credit: TN Sports Desk

न्‍यूजीलैंड

केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड को 4.19 करोड़ रुपए मिले। न्‍यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान से शिकस्‍त मिली थी।

Credit: TN Sports Desk

ऑस्‍ट्रेलिया

गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया सुपर-12 राउंड में ही बाहर हुई। आरोन फिंच के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलिया को 1.53 करोड़ रुपए मिले।

Credit: TN Sports Desk

दक्षिण अफ्रीका

'चोकर्स' के नाम से प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीका सुपर-12 राउंड में बाहर हुई। टेंबा बावुमा के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका को 1.20 करोड़ रुपए मिले।

Credit: TN Sports Desk

बांग्‍लादेश

शाकिब अल हसन के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश को 1.20 करोड़ रुपए मिले। बांग्‍लादेश भी सुपर-12 राउंड से आगे नहीं बढ़ पाया।

Credit: TN Sports Desk

श्रीलंका

एशिया कप चैंपियन श्रीलंका का सुपर-12 राउंड में सफर समाप्‍त हुआ। दासुन शनाका के नेतृत्‍व वाली श्रीलंका को 1.20 करोड़ रुपए मिले।

Credit: TN Sports Desk

वेस्‍टइंडीज

निकोलस पूरन के नेतृत्‍व वाली वेस्‍टइंडीज को 64.40 लाख रुपए मिले। वो सुपर-12 राउंड के लिए भी क्‍वालीफाई नहीं कर सकी थी।

Credit: Twitter

अफगानिस्‍तान

मोहम्‍मद नबी के नेतृत्‍व वाली अफगानिस्‍तान को 56.35 लाख रुपए मिले। अफगानिस्‍तान सुपर-12 राउंड से आगे नहीं बढ़ सका।

Credit: Twitter

जिंबाब्‍वे

क्रैग इरविन के नेतृत्‍व वाली जिंबाब्‍वे को 88.50 लाख रुपए मिले। जिंबाब्‍वे ने पाकिस्‍तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

Credit: Twitter

आयरलैंड

एंडी बालबिर्नी के नेतृत्‍व वाली आयरलैंड को 1.53 करोड़ रुपए मिले। आयरलैंड ने इंग्‍लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

Credit: Twitter

यूएई

चुनडनगापोइल रिजवान के नेतृत्‍व वाली यूएई को 64.40 लाख रुपए मिले थे। यूएई का सफर क्‍वालीफाइंग राउंड में समाप्‍त हो गया था।

Credit: Twitter

स्‍कॉटलैंड

रिची बेरिंगटन के नेतृत्‍व वाली स्‍कॉटलैंड को 64.40 लाख रुपए मिले।

Credit: Twitter

नामीबिया

गेरहार्ड इरासमस के नेतृत्‍व वाली नामीबिया को 64.40 लाख रुपए मिले।

Credit: Twitter

नीदरलैंड्स

स्‍कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्‍व वाली नीदरलैंड्स को 1.85 करोड़ रुपए मिले। नीदरलैंड्स की टीम सुपर-12 राउंड तक पहुंची थी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: हाल-ए-हारः मायूसी के बीच माथा पकड़ यूं मुरझाए PAK प्लेयर्स