Nov 13, 2022

हाल-ए-हारः मायूसी के बीच माथा पकड़ यूं मुरझाए PAK प्लेयर्स

Medha Chawla

ENG दूसरी बार बना T20 WC चैंप

टी-20 विश्व कप 2022 में 13 नवंबर को पाकिस्तान को इंग्लैंड ने पांच विकेट से परास्त कर दिया।

Credit: AP

कप्तान बाबर के फेस पर झलकी मायूसी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पाक ने 20 ओवर्स में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे।

Credit: AP

स्टार बल्लेबाज रिजवान का ऐसा था रिएक्शन

जवाबी पारी में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 138 रन बनाए। टीम के तब पांच विकेट गिर चुके थे। पाक के मो.रिजवान भी हार के बाद निराश नजर आए।

Credit: AP

हार के गम में पकड़ लिया माथा!

पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए जब इंतजार कर रहे थे, तब कुछ इस तरह माथा पकड़ मायूस दिखे।

Credit: AP

नसीम शाह लेते दिखे सहारा

हार के बाद ग्राउंड में पाक के युवा बॉलर नसीम शाह साथी खिलाड़ी के कांधे पर सहारा लिए यूं शांत और गंभीर मुद्रा में नजर आए।

Credit: AP

एक भी विकेट न ले पाए नसीम

शाह ने चार ओवर डाले, पर 30 रन देने के बाद भी वह एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे।

Credit: AP

कौन बना प्लेयर ऑफ दि मैच?

टी-20 विश्व कप के इस फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ दि मैच से सैम करेन को नवाजा गया।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: टी20 वर्ल्ड कप: इनके सिर सजा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ताज